IPL 2024: पाकिस्तानी लीग से कहीं बेहतर है आईपीएल

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024 को खत्म हुए कुछ दिन बीत गए हैं. अब सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर 1 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप पर है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज कामरान अकमल ने ऐसी बात कह दी, जिससे उन्हीं के देश के लोगों को मिर्ची लग जाए. दरअसल कामरान अकमल ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि भारत में खेला जाना वाला आईपीएल पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय मैचों से कई गुना बेहतर है.

IPL 2024: अकमल ने बताया IPL को बेहतर

कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से हैरानी हो रही है कि क्यों इंग्लैंड का एक पूर्व कप्तान टिप्पणी कर रहा है और पाकिस्तान क्रिकेट को गंभीरता से नहीं ले रहा है. यह दर्दनाक विचार है, लेकिन मुझे लगता है कि वह अपने आकलन में सही थे. हमें समझने की जरूरत है कि आईपीएल में बेस्ट गेंदबाज और बल्लेबाज 40 से 50 हजार क्राउड के साथ हिस्सा ले रहे हैं. इसलिए वह मुश्किल और क्वालिटी क्रिकेट है.’

IPL 2024: हर कोई पाकिस्तान क्रिकेट का लेवल जानता है: अकमल

अकमल ने आगे कहा, ‘हर कोई पाकिस्तान क्रिकेट का लेवल जानता है. हम आयरलैंड जैसी छोटी टीमों से हार रहे हैं और वॉन ने इसी समझ में कहा कि यह मुश्किल सीरीज़ नहीं है. इसलिए गलती हमारी है. अगर न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडिया जैसी कोई टीम होती तो वॉन ऐसा नहीं कहते.’

IPL 2024: माइकल वॉन ने कही थी ये बात

खिलाड़ियों के वापस बुलाने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बेहतर खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलकर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सकते थे. प्लेऑफ में खिलाड़ियों का दबाव वाले माहौल में खेलना अधिक बेहतर होता. कामरान अकमल ने इसी बात से इत्तेफाक रखते हुए कहा कि यह भले ही दर्दनाक बात है, लेकिन उन्होंने ठीक कहा था.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d