IPL 2024: धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024: एमएस धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी नहीं करेंगे. सीएसके इस सीजन में अपने धाकड़ बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेगी. फ्रेंचाइजी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वे अपने चहेते धोनी को एक और सीजन खेलते जरूर देखेंगे. उम्मीद की जा रही है कि धोनी ने भले ही कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में वह मैदान पर जरूर नजर आएंगे. सीएसके ने उनके नये रोल की घोषणा भी अब तक नहीं की है. एमएस धोनी ने पिछले साल अपनी टीम को पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलवाई. इसके साथ ही यह टीम पांच ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बन गई. धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले ने सोशल मीडिया पर बड़ा धमाका किया है. फैंस इसे एक युग का अंत बता रहे हैं.

IPL 2024: सीएसके ने की घोषणा

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. रुतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं. एमएस धोनी ने 212 आईपीएल मैचों में सीएसके का नेतृत्व किया. उन्होंने 128 मैच जीते और 82 हारे. 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले धोने ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

IPL 2024: 2008 से सीएसके के कप्तान रहे हैं धोनी

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी धोनी लगातार आईपीएल में खेलते रहे. पिछले सीजन में घुटने की चोट के बावजूद वह हर मुकाबले में मैदान पर रहे. टूर्नामेंट के बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी कराई. 42 साल के धोनी सबसे चर्चित भारतीय क्रिकेटर्स हैं. 2008 में शुरुआती आईपीएल सीजन के बाद से वह लगातार 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे. इस बीच दो सीजन में उनकी फ्रेंचाइजी को फिक्सिंग के कारण निलंबित कर दिया गया था. उन दो सालों तक धोनी पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान रहे.

IPL 2024: 2022 में रवींद्र जडेजा को बनाया गया था कप्तान

कप्तानी पर सीएसके ने एक बार पहले भी प्रयोग किया था जो कामयाब नहीं रहा था. 2022 सीजन से पहले धोनी ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंपी थी. लेकिन वह कप्तानी के दबाव को झेल नहीं पाए और लीग मैचों को चेन्नई को लगातार हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद सीजन के बीच में ही जडेजा ने धोनी को कप्तानी लौटा दी. जडेजा ने बाद का सीजन भी छोड़ दिया. रुतुराज सीएसके के विजयी आईपीएल 2023 अभियान का हिस्सा थे.

IPL 2024: गायकवाड़ ने आईपीएल में भी जड़ा है शतक

2023 सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट में चार अर्धशतक भी जड़ा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर पिछले सीजन में 92 रनथा. 2019 में सीएसके के लिए डेब्यू करने के बाद से गायकवाड़ ने 39.07 की औसत और 135.52 की स्ट्राइक रेट से 1,797 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 14 अर्द्धशतक जड़े हैं. आईपीएल में गायकवाड़ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन है. इस सीजन में भी गायकवाड़ से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d