IPL 2024: जडेजा ने इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024 का 53वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. वहीं मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. जडेजा ने बल्लेबाजी के दौरान 43 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी के दौरान जडेजा ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जडेजा को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (पीओटीएम) अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्होंने यह पुरस्कार जीतकर इतिहास रच डाला और एमएस धोनी का धांसू रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दरअसल, जडेजा सीएसके के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 16वीं बार यह कारनामा करके दिखाया है.

IPL 2024: जडेजा ने चेन्नई के तरफ से जीता सबसे अधिक बार पीओटीएम

जडेजा ने एमएस धोनी को पछाड़ कर चेन्नई के तरफ से सबसे अधिक बार पीओटीएम जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने चेन्नई के तरफ से खेलते हुए 16 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है.  इस सूची में एमएस धोनी दूसरे स्थान पर काबिज है. उन्होंने चेन्नई के तरफ से खेलते हुए 15 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है. वहीं  सुरेश रैना इस सूची में तीसरे सठन पर 12 अवॉर्ड के साथ काबिज हैं. ऋतुराज गायकवाड़ (11) और माइकल हसी (10) अवॉर्ड के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज है.
आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
16- रविंद्र जडेजा
15 – एमएस धोनी
12- सुरेश रैना
11- ऋतुराज गायकवाड़
10 – माइकल हसी

IPL 2024: पीओटीएम जीतने के बाद जडेजा ने ये कहा

पीओटीएम जीतने के बाद जडेजा ने कहा, ‘दिन का मैच था, इसलिए विकेट धीमा था. विकेट के धीमा होने की उम्मीद थी क्योंकि गर्मी थी. 30-40 रन की साझेदारी बनाना चाहते थे ताकि हमारे पास अंत के लिए एक प्लेटफार्म हो. गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. पावरप्ले में हमेशा सपाट विकेट दिखता है. लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है तो बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आती. जब आप किसी नई जगह पर खेल रहे होते हैं तो आपको अंदाजा नहीं होता कि पिच कैसी होगी. हमें लगा कि हमारे 15-20 कम रह गए. अगर हम शुरुआती विकेट खो देते हैं तो मेरी रोल पार्टनरशिप बनाने का है.’

IPL 2024: कैसा रहा है जडेजा का IPL करियर

जडेजा IPL में 237 मैच की 181 पारियों में 27.30 की औसत और 129.08 की स्ट्राइक रेट से 2,894 रन बना चुके हैं. इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 62* रन का रहा है। वह 210 चौके और 103 छक्के भी जड़ चुके हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 207 पारियों में 29.82 की औसत से 160 विकेट चटका लिए हैं. वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 विकेट का रहा है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d