IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में ‘रुतु’ का राज

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मगर मैच में एक बार फिर कप्तान रुतुराज का बल्ला बोला. बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज ने अर्धशतकीय पारी खेली. रुतुराज ने मैच में 48 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए. वहीं इस रन के साथ उन्होंने  इस सीजन में सबसे अधिक रन बना लिया है. इस सीजन में सबसे अधिक रन बनने के मामले में रुतुराज ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है. 62 रन बनने के साथ ही उनका इस सीजन में कुल 509 रन बन गए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज पहले स्थान पर आ गए हैं. इस सीजन में रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रुतुराज नंबर-1

खेले जा रहे आईपीएल के 17वें सीजन में रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर आ गए हैं. उन्होंने इस सीजन में खेलते हुए 10 मैच में 500 से अधिक रन बना लिए हैं. उन्होंने इस सीजन में सबसे अधिक रन बनने के मामले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है. विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर 500 रन के साथ काबिज है. वहीं इस सूची में साईं सुदर्शन 418 रन के साथ तीसरे सठन पर काबिज है. चौथे और पांचवें स्थान पर केएल राहुल (406) और ऋषभ पंत (398) रन के साथ काबिज है.

IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली. बल्लेबाजी के दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया. वह चेन्नई के तरफ से कप्तान के तौर पर खेलते हुए एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. चेन्नई के तरफ से कप्तान के तौर पर खेलते हुए उनका ये पहला आईपीएल सीजन है. कप्तान के तौर पर खेलते हुए उन्होंने एक सीजन में कुल 500 से अधिक रन पूरे कर लिए हैं. रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 500 से ज्यादा रन आईपीएल के एक सीजन में बनाने वाले वह पहले कप्तान बन गए हैं
CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
ऋतुराज गायकवाड़- 509 रन (2024)
एमएस धोनी- 461 रन (2013)
एमएस धोनी- 455 रन (2018)
एमएस धोनी- 419 रन (2019)

IPL 2024: गायकवाड़ ने धोनी को पछाड़ा

इससे पहले साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 461 रन बनाए थे और उस साल ऑरेंज कैप होल्डर बने थे. हालांकि, इस बार 10 मैचों में ही ऋतुराज गायकवाड़ ने 509 रन अपने नाम कर लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 108 रन है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d