IPL 2024: इस समीकरण से अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस पर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ आरसीबी ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है. लीग मुकाबलों में आरसीबी ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. फाफ डुप्लेसी की अगुवाई में टीम ने 11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक जुटाकर अंक तालिका में 10वें नंबर से 7वें नंबर पर पहुंच गई है. ऑरेंज कैप पर एक बार फिर विराट कोहली ने कब्जा कर लिया है. 3 मैच पहले आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई थी. लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और उसके बाद लगातार तीन जीत दर्ज की. लीग मुकाबले में अब भी आरसीबी के तीन मुकाबले बाकी हैं. अगर टीम अपने सभी 3 मुकाबले जीत जाती है तो वह 14 अंकों के साथ टॉप 4 के लिए दावा ठोक सकती है. इन जीतों से टीम का नेट रन रेट भी सुधरेगा और वह बाकी टीमों को टक्कर दे पाएगी.

आरसीबी को सभी क्षेत्र में करना होगा शानदार प्रदर्शन

समीकरण एक : आरसीबी को हर हाल में लीग चरण के अपने बाकी सभी तीन मैच जीतने होंगे. बाकी तीन मैचों में तीन जीत के साथ बेंगलुरु की टीम के नाम कुल 7 जीत और 14 अंक हो जाएंगे. वर्तमान में आरसीबी का नेट रन रेट -0.049 है जो सभी मुकाबले जीतने के बाद जरूर बेहतर होगा. इसके लिए बाकी बल्लेबाजों को विराट कोहली का साथ देना होगा.
समीकरण दो : अगर आरसीबी अपने शेष तीन जीत लेती है तो भी उसे दूसरे टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. उसे उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जाइंट्स में से कोई एक टीम अपने तीन में से केवल एक मुकाबला जीते. दोनों टीमों के अंक इस समय 10 मैचों में 12 हैं.

RCB vs GT, IPL 2024: आरसीबी ने गुजरात को 4 विकेट से रौंदा, विराट और डुप्लेसी की शानदार पारी

IPL 2024: एमएस धोनी का नया लुक वायरल, धर्मशाला पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

नेट रन रेट में भी लाना होगा सुधार

समीकरण तीन : आरसीबी यह भी कामना करेगी कि चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल भी अपने बाकी बचे मैचों में से दो से अधिक में जीत दर्ज नहीं कर पाए. दोनों टीमों के अंक इस समय 10-10 हैं.
समीकरण चार : आरसीबी को यह भी उम्मीद करनी होगी कि पंजाब किंग्स भी अपने शेष बचे 4 मैच में जीत दर्ज न कर पाए. पंजाब के 10 मैचों में आठ अंक हैं.
बता दें कि बाकी तीन मैचों में एक भी हार आरसीबी के अभियान को पटरी से उतारने के लिए काफी होगी. उनके लिए बाकी मैच जीतना बेहद जरूरी है. आरसीबी को और अधिक फायदा तब होगा, जब वह अपने शेष मैचों को भारी अंतर से जीते. इससे उनके नेट रन रेट में इजाफा होगा.

आरसीबी की पूरी टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर , हिमांशु शर्मा, आकाश दीप, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, अल्जारी जोसेफ, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, सौरव चौहान, राजन कुमार.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d