Inventory Market: 19 जून को लगातार दूसरे दिन बाजार ने रिकॉर्ड बनाया है.

Photo of author

By A2z Breaking News



Inventory Market: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख का असर घरेलू शेयर बाजार में भी साफ नजर आ रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और घरेलू शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. 19 जून को भारतीय शेयर बाजार में इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुले. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 122 अंक चढ़कर 77,481 पर पहुंच गया है. वहीं निफ्टी इंडेक्स भी न्यू हाई बना चुका है. निफ्टी 23577 अंक पर चढ़ गया है.

शेयर बाजार में तेजी
गौरतलब है कि स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार पांचवें सत्र में जारी रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 280.32 अंक चढ़कर 77,581.46 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.95 अंक के लाभ से 23,630.85 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.

किन शेयरों के भाव चढ़े और किनके गिरे
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में थे. वहीं टाइटन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट थी.

मंगलवार को भी सकारात्मक था शेयर बाजार
इससे पहले, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स करीब 191.15 अंक या 0.25 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 77,183.90 अंक के रिकॉर्ड हाई पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी करीब 60.10 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22,525.70 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. शुक्रवार 14 जुलाई 2024 को सेंसेक्स 181.87 अंक या 0.24 फीसदी चढ़कर 76,992.77 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 66.70 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 23,465.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

Additionally Learn: Crime Capital Delhi: बर्गर किंग आउटलेट में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शख्स की मौत, जांच में जुटी में पुलिस



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d