Site icon A2zbreakingnews

Inventory Market: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहा शेयर बाजार



Inventory Market: घरेलू शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ता नजर आ रहा है. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख की वजह से मंगलवार 18 जून 2024 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक चढ़कर 77,301.14 अंक के नए शिखर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 92.30 अंकों की बढ़त के साथ 23,557.90 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है. इससे पहले, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स करीब 191.15 अंक या 0.25 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 77,183.90 अंक के रिकॉर्ड हाई पर खुला. वहीं, निफ्टी ने भी करीब 60.10 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22,525.70 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. शुक्रवार 14 जुलाई 2024 को सेंसेक्स 181.87 अंक या 0.24 फीसदी चढ़कर 76,992.77 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 66.70 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 23,465.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

लाभ में रहे इन कंपनियों का शेयर

घरेलू शेयर बाजार की जोरदार बढ़त में सेंसेक्स में सूचीबद्ध जिन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे, उनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, जीएमआर एयरपोर्ट्स, सिटी यूनियन बैंक, श्रीराम फाइनांस, मनाप्पुरम फाइनांस, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, गोदरेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांशियल, विप्रो, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड, वोल्टास और एलआईसी हाउसिंग फाइनांस शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, उनमें जायडस लाइफ, मारुति-सुजुकी इंडिया, नाल्को, जिंदल स्टील, डॉ रेड्डी लैब्स, ल्यूपिन, डाबर इंडिया, टीवीएस मोटर, अरबिंदो फार्मा, यूनाइटेड स्प्रिट्स, एलएंडटी फाइनांस, मुथूट फाइनांस और हिंद कॉपर शामिल हैं.

और पढ़ें: दिल्ली में बिजली केवाईसी घोटाला! दूरसंचार विभाग के ‘चक्षु’ ने खोला राज

दूसरे बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो जापान के निक्केई, ताइवान के ताइवान वेटेड, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त देखी जा रही है. हालांकि, हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट का रुख जारी है. वहीं, अमेरिका के डाऊ जोंस में भी कमजोरी बना हुआ है. वैश्विक बाजारों में सोना नरमी के साथ 2,307.88 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एमसीएक्स में भी 256 रुपये मजबूत होकर 71,194 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल नरमी के साथ 80.18 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 84.10 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

और पढ़ें: सरकार ने क्यों चलाई थी कंचनजंगा एक्सप्रेस, इसके पीछे क्या है उद्देश्य?



<

Exit mobile version