Site icon A2zbreakingnews

Instagram डिलीट कर रहे लोग, टॉप लिस्ट में शामिल हुआ App, आखिर क्या है वजह ?


Instagram App Delete : आपको यह जानकर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन हकीकत यही है. सबसे ज्यादा डिलीट किये जाने वाले ऐप की लिस्ट में इंस्टाग्राम टॉप पर है. इसके बाद स्नैपचैटप और टेलीग्राम का नंबर आया है. इससे यह बात साफ होती है कि जो ऐप जितना ज्यादा पॉपुलर है, वह डिलीट भी सबसे ज्यादा हो रहा है. अमेरिकी टेक फर्म TRG डेटासेंटर की रिपोर्ट के हवाले से सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में सोशल मीडिया पर रिकॉर्डतोड़ यूजर्स रहे हैं. यह संख्या 4.8 अरब का आंकड़ा पार कर गई है. इसके साथ ही, सोशल मीडिया यूजर्स हर दिन 2 घंटे 24 मिनट सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं. अब बात करते हैं सबसे ज्यादा डिलीट किये जानेवाले ऐप्स के बारे में, तो साल 2023 में 10 लाख लोगों ने इंटरनेट पर इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने की ट्रिक्स सर्च की. यही नहीं, 10 लाख 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम ऐप डिलीट कर दिया. इंस्टाग्राम ऐप के बाद दूसरे पायदान पर स्नैपचैट है. स्नैपचैट को 1,28,500 लोगों ने डिलीट किया. इसके बाद एक्स (ट्विटर), टेलीग्राम, फेसबुक, टिकटॉक, यूट्यूब, व्हाट्सऐप और वीचैट का नाम और नंबर आता है. फेसबुक ऐप को 49,000 लोगों ने डिलीट किया है, वहीं 4,950 यूजर्स ने व्हाट्सऐप डिलीट किया है.



<

Exit mobile version