IND vs ENG Reside: 113 पर इंग्लैंड को छठा झटका, अश्विन ने 36वीं बार पारी में पांच विकेट लिए, फोक्स आउट

Photo of author

By A2z Breaking News


12:26 PM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: अश्विन को पांच विकेट

इंग्लैंड को 113 के स्कोर पर छठा झटका लगा। अश्विन ने बेन फोक्स को क्लीन बोल्ड किया। वह आठ रन बना सके। इस विकेट के साथ 100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने पारी में पांच विकेट भी पूरे कर लिए। यह टेस्ट में उनका 36वां फाइव विकेट हॉल है। इससे पहले वह क्राउली, डकेट, पोप और स्टोक्स को आउट कर चुके हैं। फिलहाल जो रूट और टॉम हार्टले क्रीज पर हैं। इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है।

11:34 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी

तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। टीम भारत से अभी भी 156 रन पीछे है। इंग्लिश टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। लंच से ठीक पहले वाली गेंद पर अश्विन ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया। इस विकेट के साथ ही अंपायर ने लंच डिक्लेयर कर दिया। स्टोक्स दो रन बना सके। इस पूरी सीरीज में स्टोक्स बल्ले से फ्लॉप रहे हैं। यह इस पारी में  अश्विन की चौथी सफलता रही। इससे पहले जैक क्राउली (0), बेन डकेट (2) और ओली पोप (19) को आउट कर चुके हैं। कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो (39) को पवेलियन भेजा था, जो आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने रूट के साथ 56 रन की साझेदारी निभाई थी। फिलहाल जो रूट 34 रन बनाकर नाबाद हैं।

11:13 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: बेयरस्टो भी आउट

इंग्लैंड को 92 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलने की कोशिश की। यह उनका 100वां टेस्ट मैच था। उन्होंने 31 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाए। रूट के साथ उन्होंने 56 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल रूट और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। इंग्लिश टीम पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम अभी भी भारत से 167 रन पीछे है।

10:46 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: अश्विन को तीसरी सफलता

इंग्लैंड को दूसरी पारी में 36 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। अश्विन ने ओली पोप को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वह 19 रन बना सके। फिलहाल जॉनी बेयरस्टो और जो रूट क्रीज पर हैं। इंग्लैंड अभी भी भारत के स्कोर से 203 रन पीछे है। उन पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। 

10:27 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: इंग्लैंड के दो विकेट गिरे

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 21 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। छह ओवर के अंदर ये दोनों विकेट गिरे हैं। डकेट दो रन और क्राउली एक रन बनाकर आउट हुए। दोनों को अश्विन ने पवेलियन भेजा। डकेट को अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं, क्राउली को उन्होंने सरफराज के हाथों कैच कराया। फिलहाल ओली पोप और जो रूट क्रीज पर हैं। 

09:52 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: भारत 477 रन पर ऑलआउट

भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई। आज भारत ने आठ विकेट पर 473 रन से आगे खेलना शुरू किया और चार रन बनाने में बाकी दो विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव (30) के रूप में आज भारत को पहला झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने कुलदीप को विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराया। यह उनके टेस्ट करियर का 700वां विकेट रहा। वहीं, शोएब बशीर ने बुमराह (20) को स्टंप कराया और भारतीय पारी को 477 रन पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया की कुल बढ़त 259 रन की हुई। एंडरसन 700 विकेट के मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।

09:44 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: एंडरसन के 700 विकेट पूरे

इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। शनिवार को धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने कुलदीप यादव को आउट किया और यह खास उपलब्धि हासिल की। वह इस मुकाम को छूने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं। भारत का स्कोर नौ विकेट पर 477 रन है। कुलदीप ने बुमराह के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल सिराज और बुमराह क्रीज पर हैं। टीम इंडिया की बढ़त 259 रन की हो चुकी है।

09:35 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: तीसरे दिन का खेल शुरू

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। कुलदीप और बुमराह भारत को 500 के स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

08:49 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: सरफराज-पडिक्कल के बीच 97 रन की साझेदारी

सरफराज खान और डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। चायकाल के ठीक बाद बशीर का कहर देखने को मिला। उन्होंने सरफराज को चलता किया। एक वक्त भारत का स्कोर तीन विकेट पर 376 रन था और टीम ने अगले 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवा दिए। 376 पर तीन से स्कोर एक वक्त 428 पर आठ हो चुका था। सरफराज के आउट होने के बाद पडिक्कल ने अर्धशतक पूरा किया। वह 10 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। फिर ध्रुव जुरेल भी 15 रन बनाकर चलते बने। तीनों को शोएब बशीर ने पवेलियन भेजा। वहीं, टॉम हार्टले ने रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को आउट किया। जडेजा 15 रन बनाकर और अश्विन खाता खोले बिना आउट हुए। 52 रन बनाने में पांच विकेट गंवाने के बाद कुलदीप और बुमराह ने 45 रन की नाबाद साझेदारी की और लीड को 250 के पार पहुंचाया।

08:48 AM, 09-Mar-2024

IND vs ENG Reside: भारत ने 135/1 से आगे खेलना शुरू किया

गुरुवार को यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 135 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरा दिन खेलकर 338 रन जोड़े और सात विकेट गंवाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी निभाई और भारत को 250 के पार पहुंचाया। रोहित ने टेस्ट करियर का 18वां शतक और शुभमन ने चौथा शतक लगाया। दोनों का यह इस सीरीज का दूसरा शतक था। इस साझेदारी को बेन स्टोक्स ने तोड़ा। नौ महीने बाद गेंदबाजी के लिए आए स्टोक्स ने इस सीरीज में पहली बार गेंदबाजी की और अपनी पहली ही गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। रोहित ने 162 गेंद पर 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह पारी के 62वें ओवर में हुआ और इसके अगले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। गिल 150 गेंद में 12 चौके और पांच छक्के की मदद से 110 रन बना पाए। 



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading