IND vs ENG: जीत के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Photo of author

By A2z Breaking News



IND vs ENG: भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया का अजेय अभियान अब तक जारी है. शनिवार को रोहित शर्मा एंड कंपनी खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी, जो पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. जीत के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद इमोशनल दिख रहे हैं. वह अपने आंसू पोछ रहे हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित की पीठ थपथपाई. रोहित की टीम ने इंग्लैंड से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट से हार का बदला ले लिया है.

रोहित ने खेली 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी

रोहित शर्मा ने 57 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने 171 रन बनाए. अब इस जीत के बाद भारतीय कप्तान काफी भावुक नजर आए. रोहित इस तरह 12 महीने के अंतराल में तीन ICC ट्रॉफी के फाइनल में देश का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले उनकी कप्तानी में टीम ने 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल खेला है, हालांकि दोनों मौकों पर टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अब रोहित के पास टी20 विश्व कप जीतकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है.

T20 World Cup: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया, अब फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला

T20 World Cup: राहुल द्रविड़ के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतो, सहवाग का टीम इंडिया को सीधा संदेश 

10 साल में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत

भारत ने 10 साल में पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है. यह जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि 2022 के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के पास अपने विदा हो रहे चीफ कोच राहुल द्रविड़ को आईसीसी ट्रॉफी गिफ्ट करने का सुनहरा मौका है. द्रविड़ का इस टूर्नामेंट के बाद कार्यकाल समाप्त हो रहा है और वह आगे कोच की भूमिका में नजर नहीं आएंगे. उनकी कोचिंग में ही भारत वनडे विश्व कप में बिना एक भी मुकाबला हारे फाइनल में पहुंचा था.

धोनी और विराट कोहली के एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित

रोहित शर्मा ने एक कप्तान के रूप में इस मैच में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तानों विराट कोहली और एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वह सभी प्रारूपों में 5,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बन गए हैं. कोहली इस लिस्ट में 12,883 रनों के साथ टॉप पर हैं. एमएस धोनी सभी प्रारूपों में 11207 अंतरराष्ट्रीय रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दो छक्के लगाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. वह सेमीफाइनल मुकाबले में 22वां छक्का लगाकर ICC नॉकआउट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले गेल के नाम 21 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था.





<

Leave a Comment

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d