Incognito मोड में अब कुछ भी सर्च करना सेफ नहीं, Google ने चुपके से बदल डाली Chrome की पॉलिसी

Photo of author

By A2z Breaking News


Google Chrome Coverage: गूगल क्रोम सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला एक ब्राउजिंग ऐप है. यह ऐप लगभग हरेक ऐड्रांयड फोन में डिफल्ट ब्रउजर के रूप में दिया जाता है. इस ऐप में इन्कॉग्निटो मोड का भी फीचर दिया जाता है. जिसमें यूजर्स अगर किसी भी चीज को सर्च करते हैं, तो ये सर्च किया गया डेटा उनके सर्च हिस्ट्री में नहीं दिखता है. लेकिन ये सर्च डेटा गूगल पे पास, स्टोर रहता हैं. हाल ही में गूगल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है और इन्कॉग्निटो मोड में सर्च करना बिलकुल भी सुरक्षित नहीं रहा है. अभी तक गूगल क्रोम के इन्कॉग्निटो मोड में सर्च करने पर सर्च डेटा कोई नहीं देख पाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. गूगल पर 2020 में इसके लिए एक मुकदमा किया गया था, जिसके बाद गूगल को अपनी पॉलिसी में बदलाव करना पड़ा है. आपको बता दें कि द वर्ज ( The Verge ) की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल क्रोम के नए अपडेटेड वर्जन (122.0.6251.0) में कोई भी यूजर्स इन्कॉग्निटो मोड में अगर ओपन करते हैं तो एक नई चेतावनी दिखेगी. जिसमें साफ-साफ लिखा होगा कि गूगल आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को सेव नहीं करता. साथ ही इस चेतावनी में आगे बताया जाएगा कि इन्कॉग्निटो मोड में ब्राउसिंग करने पर आपके एंप्लायर, स्कूल, ऑफिस और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपकी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d