HUL GST Discover: हिंदुस्तान यूनिलीवर को मिला 447 करोड़ का जीएसटी नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Photo of author

By A2z Breaking News


HUL GST Discover: भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को नये साल की शुरूआत में बड़ा झटका मिला है. कंपनी को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) विभाग ने 447.50 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है. इसमें डिमांड और पेनाल्टी दोनों शामिल है. शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के अनुसार, टैक्स नोटिस के खिलाफ कंपनी आगे भी अपील कर सकती है. कंपनी का लक्स, लाइफबॉय, रिन, पॉन्ड्स, डब, सर्फ एक्सेल जैसा चर्चित ब्रांड्स का उत्पाद बाजार में उपलब्ध है. कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी को ऑर्डर 30 दिसंबर, 2023 और 31 दिसंबर, 2023 को प्राप्त हुए थे और सूचना आज यानि 1 जनवरी, 2024 को जमा की जा रही है, जो ऑर्डर प्राप्त होने के बाद पहला कार्य दिवस है. कंपनी को अलग-अलग जीएसटी जोन से जीएसटी क्रेडिट, सैलरी, अलाउंस आदि विषयों पर पांच नोटिस भेजा गया है. इसमें संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, मुंबई पूर्व से 372.82 करोड़ रुपये की राशि और 39.90 करोड़ रुपये के जुर्माने सहित वेतन पर कर की मांग शामिल है. इसके अलावा, वाणिज्यिक कर अधिकारी, बेंगलुरु के उप आयुक्त की तरफ से नोटिस मिला है. 8.90 करोड़ रुपये की अतिरिक्त जीएसटी क्रेडिट और 89.08 लाख रुपये के जुर्माने के आधार पर कर की मांग जारी की गई.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d