GT vs MI Stay Rating : मुंबई इंडियंस को लगा दूसरा झटका, नमन धीर 20 रन बनाकर आउट हुए, रोहित शर्मा क्रीज पर

Photo of author

By A2z Breaking News


09:48 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : नमन धीर 20 रन बनाकर आउट हुए

मुंबई को दूसरा झटका 30 रन के स्कोर पर लगा। ईशान किशन के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए नमन धीर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अजमतुल्लाह उमरजई ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेवॉल्ड ब्रेविस उतरे हैं। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 40/2 है।

09:34 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : मुंबई का पहला विकेट गिरा

मुंबई को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। सलामी बल्लेबाजी के लिए आए ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें अजमतुल्लाह उमरजई ने विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नमन धीर आए हैं। अब रोहित शर्मा पर बड़ी जिम्मेदारी है। पहले ओवर में मुंबई का स्कोर 2/1 है।

09:18 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : गुजरात ने मुंबई को दिया 169 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए और एमआई को 169 रन का लक्ष्य थमाया है। गुजरात के लिए साई सुदर्शन और राहुल तेवतिया ने दमदार प्रदर्शन किया। सुदर्शन ने इस मैच में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए जबकि तेवतिया ने 22 रन बनाए। इस छोटी पारी में उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और दो चौके और एक छक्का मारा। 

ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई जिसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा। उन्होंने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर साहा को बोल्ड किया। बल्लेबाज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा  जिन्हें पियूष चावला ने अपना शिकार बनाया। दूसरे विकेट के लिए गिल और सुदर्शन के बीच 33 रन की साझेदारी हुई। कप्तान तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाने में कामयाब हुए। 

गुजरात का तीसरा विकेट 104 रन के स्कोर पर गिरा। अजमतुल्लाह उमरजई को गेराल्ड कोएत्जी ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह 17 रन बनाने में कामयाब हुए। साई सुदर्शन के साथ उमरजई ने 40 रन की साझेदारी निभाई। गुजरात के लिए जसप्रीत बुमराह काल साबित हुए। उन्होंने 17वें ओवर में दो विकेट हासिल किए। इस ओवर की पहली गेंद पर घातक गेंदबाज ने डेविड मिलर को आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने साई सुदर्शन का विकेट चटकाया। हालांकि, इस ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए राहुल तेवतिया ने टीम का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 22 रन बनाए। हालांकि, कोएत्जी ने उन्हें अपना शिकार बनाया। विजय शंकर और राशिद खान क्रमश: छह और चार रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए जबकि गेराल्ड कोएत्जी को दो सफलताएं मिली। वहीं, पीयूष चावला ने गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को आउट किया। 

09:11 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : राहुल तेवतिया 22 रन बनाकर आउट हुए

गुजरात को छठा झटका राहुल तेवतिया के रूप में लगा। उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने 20वें ओवर में अपना शिकार बनाया। तेवतिया 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर विजय शंकर और राशिद खान हैं। 

08:57 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : बुमराह ने लिया साई सुदर्शन का विकेट

गुजरात को पांचवां झटका 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन के रूप में लगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। सुदर्शन तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाने में कामयाब हुए। हालांकि, वह अपनी इस पारी को अर्धशतक में तब्दील नहीं कर सके। इससे पहले बुमराह ने इस ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर को आउट किया। फिलहाल क्रीज पर राहुल तेवतिया और विजय शंकर हैं। 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 154/5 है।

08:53 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : डेविड मिलर 12 रन बनाकर आउट हुए

गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर सिर्फ 12 रन बना सके। 17वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। 

08:36 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : 14 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 111 रन के पार पहुंचा

14 ओवर के बाद गुजरात ने तीन विकेट गंवाकर 114 रन बना लिए हैं। गुजरात का बल्लेबाजी क्रम अच्छी फॉर्म में नजर आ रहा है। फिलहाल क्रीज पर साई सुदर्शन 36 रन और डेविड मिलर दो रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 

08:28 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : उमरजई 17 रन बनाकर आउट हुए

गुजरात को तीसरा झटका अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में लगा। उन्हें गेराल्ड कोएत्जी ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया। तीसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन के साथ 40 रन की साझेदारी निभाई। वह एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाने में कामयाब हुए। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 106/3 है। 

08:10 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : गुजरात का दूसरा विकेट गिरा

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका 64 रन के स्कोर पर लगा। शुभमन गिल 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें पीयूष चावला ने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। गुजरात के कप्तान इस मैच में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाने में कामयाब हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अजमतुल्लाह उमरजई उतरे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 69/2 है।

07:50 PM, 24-Mar-2024

GT vs MI Stay Rating : गुजरात का पहला विकेट गिरा

गुजरात टाइटंस को अच्छी शुरुआत दिलाने वाले ऋद्धिमान साहा 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस मैच में चार चौके लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन उतरे हैं। पांच ओवर के बाद टीम का स्कोर 43/1 है।



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading