GST Day: सात साल के जीएसटी ने कर दिया कमाल

Photo of author

By A2z Breaking News



GST Day: वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) आज सात साल का हो गया. 1 जुलाई 2017 को ही जीएसटी पूरे देश में लागू किया गया था. संसद की ओर से कराधान के लिए लागू किए गए नए कानून के जरिए भारत में नया कर सुधार किया गया. 1 जुलाई, 2017 को लागू किया गया जीएसटी 360 डिग्री कर सुधार था, जिसने भारत के कराधान व्यवस्था को ही पूरी तरह से बदल कर रख दिया. जीएसटी को कई करों को मिलाकर बनाया गया है. सबसे खास बात यह है कि जीएसटी के लागू होने से कर व्यवस्था में पारदर्शिता आने के साथ ही तकनीकी युग की शुरुआत की गई. यह इसी का नतीजा है कि पिछले सात सालों के दौरान जीएसटी के जरिए वित्त वर्ष 2017-18 से 2023-24 के बीच करीब 95.58 लाख करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की गई.

GST परिषद भूमिका

जीएसटी कर व्यवस्था का संचालन करने और टैक्स स्लैब का निर्धारण करने के लिए सरकार ने जीएसटी परिषद का गठन किया है. इस जीएसटी परिषद में केंद्रीय वित्त मंत्री को अध्यक्ष और राज्यों के वित्त मंत्रियों को सदस्य के तौर पर नियुक्त किया जाता है. जीएसटी परिषद संघीय अर्थव्यवस्था में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने का काम करता है. जीएसटी परिषद करों से संबंधित सभी मामलों पर कठिन निर्णय सर्वसम्मति से लेने के लिए सामंजस्यपूर्ण विचार-विमर्श के माध्यम से सहकारी संघवाद के सिद्धांतों पर काम कर रहा है.

और पढ़ें: Guidelines Change: 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बैंक खाता समेत बदल गए 5 नियम

GSTN के जरिए राजस्व वसूली हुआ आसान

केंद्रीय बिक्री कर, राज्य बिक्री कर, वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) और चुंगी कर व्यवस्था समेत कई प्रकार के करों को मिलाकर बनाए गए जीएसटी के तहत राजस्व की वसूली करना सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती थी. इसके लिए उसने जीएसटीएन यानी जीएसटी नेटवर्क तैयार किया, जिसके जरिए राजस्व की वसूली करना आसान हुआ. जीएसटी की सफलता दो चीज जीएसटीएन का मजबूत कामकाज और जीएसटी परिषद पर टिकी है. जीएसटीएन ने न केवल रजिस्ट्रेशन, कर भुगतान, अनुपालन को सुव्यवस्थित किया है, बल्कि कार्यकारी को डेटा प्रदान करके कर-चोरी रोकने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है. वहीं, जीएसटी परिषद की ओर से गठित तकनीकी समितियां (कानून समिति और फिटमेंट समिति) और मंत्रियों के विभिन्न समूह (जीओएम) उद्योग के अनुरोधों की जांच करके संशोधन और स्पष्टीकरण के माध्यम से आवश्यक समाधान प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

और पढ़ें: LPG Fuel Value: महंगाई से बड़ी राहत, 30 रुपये सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर

सात साल में GST से आए 95.58 लाख करोड़ रुपये

  • वित्त वर्ष 2017-18 में जीएसटी कलेक्शन: 7.19 लाख करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2018-19 में जीएसटी कलेक्शन: 11.77 लाख करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2019-20 में जीएसटी कलेक्शन: 12.22 लाख करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2020-21 में जीएसटी कलेक्शन: 11.36 लाख करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2021-22 में जीएसटी कलेक्शन: 14.76 लाख करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी कलेक्शन: 18.10 लाख करोड़ रुपये
  • वित्त वर्ष 2023-24 में जीएसटी कलेक्शन: 20.18 लाख करोड़ रुपये



<

Leave a Comment

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d