Site icon A2zbreakingnews

Google Layoffs: गूगल में फिर चलेगी छंटनी की तलवार



Google Layoffs: साल 2024 की शुरुआत से टेक सेक्टर में छंटनी की आग कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसकी कड़ी में गूगल ने रीस्ट्रक्चरिंग प्लान का ऐलान किया है. इसके तहत, कंपनी के द्वारा कुछ कर्मचारियों की छंटनी की जाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) रूठ पोराट ने कर्मचारियों को नई योजना के बारे में मेमो भेजा है. बताया जा रहा है कि इस छंटनी का असर सबसे ज्यादा गूगल का फाइनेंस डिवीजन पर देखने के लिए मिला है. ये छंटनी कंपनी के दुनियाभर के ऑफिस से होनी है. खासकर, एशिया-प्रशांत, यूरोप और मिडिल ईस्ट के देशों के कर्मचारियों की नौकरी पर सबसे ज्यादा खतरा है. गूगल की नई योजना के तहत बंगलुरु, डबलिन, मैक्सिको सिटी, अटलांटा और शिकागो में और सेंट्रलाइज्ड हब बनाने की है.



<

Exit mobile version