Gold-Silver Worth: सोने-चांदी की कीमत में आयी बड़ी गिरावट

Photo of author

By A2z Breaking News



Gold-Silver Worth Immediately: सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर से राहत देखने को मिल रही है. आज सुबह 10 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, पांच जून को डिलीवर होने वाले दस ग्राम सोने की कीमत 71 रुपये चढ़कर 71,000 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि, पांच अगस्त को डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 71,104 रुपये हो गया है. जबकि, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 82,900 रुपये है. चेन्नई में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 86,400 रुपये रही. मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने की आशंका कम होने से बुधवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में गिरावट आई, जबकि निवेशक महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे जो ब्याज दर में कटौती के समय पर अधिक प्रकाश डाल सकते हैं.

कमजोर हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 697 रुपये की गिरावट के साथ 70,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 697 रुपये यानी 0.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 19,261 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों और ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली होने के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,320.40 डॉलर प्रति औंस रह गया.

शहर सोना 22 कैरेट सोना 24 कैरेट
जयपुर 66,290 72,300
गुरुग्राम 66,290 72,300
मेरठ 66,290 72,300
चंडीगढ़ 66,290 72,300
नोएडा 66,290 72,300
दिल्ली 66,290 72,300
लखनऊ 66,290 72,300
मुंबई 66,140 72,150
आगरा 66,290 73,830
गाजियाबाद 66,290 72,300

Additionally Learn: मुकेश अंबानी के मेगा प्लान को सरकार से मिली मंजूरी, होगी पैसे की बारिश, स्टॉक में दिखेगा एक्शन

कैसे पहचानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d