Ghum Hai Kiskey Pyaar Meiin में इस किरदार की हुई एंट्री

Photo of author

By A2z Breaking News



Ghum Hai Kiskey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में दर्शकों को पसंद आ रहा है. लीप के बाद की कहानी धीरे-धीरे दर्शकों के दिल में उतर रही है. रजत की बेटी सई की क्यूटनेस पर सवी का दिल आ गया है. वो उसके साथ एक कनेक्शन फील करती है. लीप के बाद कुछ पुराने किरदार रह गए, जबकि कुछ नये कलाकारों की एंट्री मेकर्स ने करवाई है. अब शो में अनुपमा फेम अमन माहेश्वरी की एंट्री हुई है.

गुम है किसी के प्यार में हुई अमन माहेश्वरी की एंट्री

अनुपमा में अमन माहेश्वरी ने नकुल का किरदार निभाया था, जो मालती देवी के साथ रहता था. इस किरदार उन्हें पहचान और लोकप्रियता दोनों मिली. अब उन्होंने गुम है किसी के प्यार में कदम रखा. ईटाइम्स टीवी से बातचीत में एक्टर ने बताया कि, शो में मेरी शादी सवी से होने वाली थी, लेकिन ये शादी नहीं हुई. एक्टर ने बताया, सवी मां नहीं बन सकती और इस वजह से उसने ये शादी तोड़ दी. लोगों को मेरा एक अलग रूप देखने को मिलेगा.

Additionally Learn: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या रजत की एक्स वाइफ की होगी शो में एंट्री, सई-सवी को अलग करने की करेगी कोशिश

Additionally Learn: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ईशान-भवर के बीच कैसे शूट हुआ आखिरी फाइट सीन, करणवीर बोहरा बोले- शक्ति और मुझे कुछ घूंसे…

Additionally Learn: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ने के बाद अब किस शो में नजर आएंगे ईशान, शक्ति अरोड़ा बोले- जैसे ही मुझे…

गुम है किसी के प्यार के क्या दिखाया गया

गुम है किसी के प्यार के ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया गया कि सवी, सवी के पिता रजत ठक्कर से मिलने एक रेस्तरां में जाती है. जहां वो सई के बारे में रजत को बताती है और उसे थोड़ा ज्यादा प्यार अपनी बच्ची को देने के लिए कहती है. रजत इस बात पर भड़क जाता है. दोनों को साथ में ईशा देख लेती है और उसे लगता है कि उनके बीच कुछ चल रहा है. ईशा, रजत का पीछा करते हुए उसके ऑफिस पहुंच जाती है और रजत के बारे में पूछताछ करती है. रजत के ऑफिस वालों को लगता है कि वो उसकी होने वाली सास है.

Additionally Learn: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद इस एक्टर की हो रही एंट्री, विलेन बनकर सवी की जिंदगी में लाएगा नया तूफान





<

Leave a Comment

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d