Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में इस किरदार की हुई वापसी

Photo of author

By A2z Breaking News



Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरिल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही दूसरा लीप आएगा. इसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. भाविका शर्मा के अलावा कौन-कौन किरदार लीप के बाद नजर आएगा, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. हाल ही में सीरियल में ईशान की मां ईशा की वापसी हुई है. उन्होंने खुद ये गुडन्यूज फैंस को दी. उनके वापस आने से फैंस काफी खुश है. अब एक और किरदार की फिर से शो में एंट्री हो गई है और वो है इंद्रनील भट्टाचार्य. इंद्रनील, ईशान के पिता का रोल निभाते हैं.

गुम है किसी के प्यार में शांतनु भोसले की हुई वापसी
गुम है किसी के प्यार में शांतनु भोसले का किरदार इंद्रनील भट्टाचार्य निभाते थे. हालांकि कुछ महीने पहले ही उन्होंने शो को अचनाक छोड़ दिया था. अब एक बार फिर से उनकी वापसी से फैंस खुश हो गए है. लेटेस्ट ट्रैक में शांतुन को दिखाया गया है. सीरियल में शांतुन अपने बेटे ईशान के साथ खड़ा रहता है. वो उसके हर गलती पर उसे समझाता है. बता दें कि इंद्रनील भट्टाचार्य ने कई सीरियल्स औऱ फिल्मों में काम किया है. इसमें इमली, मेहर, ख्वाहिश, कुमकुम, मेरे घर आई एक नन्ही परी, ससुराल गेंदा फूल, बड़े भैया की दुल्हनिया जैसे शो है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले इस किरदार ने छोड़ा शो, कहा- आखिरी दिन मैं रो दूंगा…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद सीरियल में इस किरदार की दोबारा होगी वापसी, कहा- आपके घर आ रही हूं

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या बम ब्लास्ट में ईशान-सवी की हो जाएगी मौत, शक्ति अरोड़ा-भाविका शर्मा ने किया खुलासा

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया गया
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया कि ईशान और सवी बात करते हैं. सवी, ईशान से कहती है कि उसे उससे प्यार हो गया और वो रीवा से प्यार करता है. वो उसकी भावनाओं की रिस्पेक्ट करती है और वो ये शहर छोड़कर जा रही है. ईशान उससे उसके सपनों को लेकर पूछता है. दूसरी तरफ यूरोप में, शांतनु ईशा को सुझाव देता है कि वे अपने सम्मेलन के बाद घर लौट आएं. अन्वी शांतनु को फोन करती है और उसे सारी बात बताती है. वो कहती है कि केवल ईशा ही ईशान और सावी की प्रेम कहानी को बचा सकती है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d