Galaxy A15 5G, Galaxy A25 5G Assessment: Samsung एक साथ लाया दो 5G फोन; जानें किसमें कितना है दम

Photo of author

By A2z Breaking News


  • Samsung ने Galaxy A सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं

  • Galaxy A15 5G, A25 5G स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं

  • Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G में 50MP कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे.

    Galaxy A15 5G, A25 5G Assessment : Samsung ने भारत में A सीरीज में 2 नये बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिये हैं. कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G को भारत में लॉन्च किया. नये गैलेक्सी ए सीरीज स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच AMOLED स्क्रीन दिये गए हैं औरव इनमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरों के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिये गए हैं. गैलेक्सी A25 5G में एक Exynos 1280 SoC प्रॉसेसर दिया गया है, वहीं गैलेक्सी A15 5G एक ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर मिलता है. दोनों मॉडल्स में सेल्फी कैमरा को जगह देने के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया गया है. गैलेक्सी A25 5G और गैलेक्सी A15 5G की दूसरी खूबियाें के बारे में बात करें, तो इनमें 8GB तक रैम, 25W चार्जिंग सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर औरव 5,000mAh बैटरी सपोर्ट शामिल हैं.

A25 5G और A15 5G के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

सैमसंग गैलेक्सी A15 5G और A25 5G नैनो ड्यूल सिम के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 पर काम करते हैं. सैमसंग ने नये हैंडसेट पर पांच साल तक सेफ्टी अपडेट और चार साल तक ओएस अपग्रेड का वादा किया है. गैलेक्सी A25 5G में 6.5 इंच फुल HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है. A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ सेम साइज का डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी A25 5G में 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है, जबकि A15 5G में भी 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d