Flight Mode में ऐसे चलाएं इंटरनेट, तरीका है बड़ा आसान

Photo of author

By A2z Breaking News


on-line gaming

कई बार ऐसा होता है कि हम ऑनलाइन गेम खेल रहे होते है और इसी बीच किसी का कॉल आ जाता है. ऐसे में हमारा गेमिंग एक्सपीरीयंस खराब हो जाता हैं.

video streaming

और कभी – कभी ऐसा भी होता है कि हम कोई वीडियो देख रहे है और उसी बीच किसी का कॉल आ जाता है. ऐसे में हमारा वीडिओ देखने का अनुभव काफी बुरा हो जाता है. इससे बचने के लिए आज हम आपके लिए एक बेस्ट ट्रिक ले कर आए है. जिसमें फ्लाइट मोड ऑन कर के इंटरनेट चला सकते है.

Drive LTE Solely (4G/5G)

सबसे पहले अपने फोन में Drive LTE Solely (4G/5G) ऐप डाउनलोड करें और एयरप्लेन मोड ऑन कर दें.

Permissions

ऐप ओपेन करने के बाद आपको कुछ परमिशंस देने होंगे और इसकी पॉलिसी एक्सेप्ट करनी होगी.

Methodology 2: (Android 11+)

स्क्रीन पर दिख रहे चार विकल्पों में से आपको Methodology 2: (Android 11+) पर टैप करना होगा.

Cellular Radio Energy

यहां फोन इन्फॉर्मेशन सेक्शन में Cellular Radio Energy विकल्प दिखेगा.

Cellular Radio Energy

इस विकल्प को इनेबल करने के बाद फोन में एयरप्लेन मोड में भी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.

एयरप्लेन मोड

ध्यान रहे, एयरप्लेन मोड ऑन करने से पहले तक आपके फोन में मोबाइल डाटा  इनेबल रहना चाहिए.

Additionally Learn



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d