Emoji Which means: अगर कोई भेजें ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात

Photo of author

By A2z Breaking News


Emoji Which means: हम WhatsApp पे दिन भर में कई लोगों से चैट किया करते हैं, उस दौरान टेक्स्ट के साथ हम इमोजी भी शेयर करते हैं, और अपने किसी खास के लिए स्पेशल हर्ट शेप वाला इमोजी भेजते हैं. आपने देखा होगा कि लाल हर्ट वाले इमोजी के साथ कई लोग दूसरे तरह के हर्ट वाले इमोजी भी शेयर करते हैं. आज हम उन्हीं इमोजी के मतलब को जाननेवाले हैं.

Emoji which means: अगर कोई भेज दे ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात! 9

White Coronary heart

ये इमोजी ऐसा प्यार दिखाता है जिसे कभी खत्म नहीं किया जा सकता. इसका यूज बच्चों के लिए पैरेंट्स की ओर से किया जाता है.

Black Heart Emoji
Emoji which means: अगर कोई भेज दे ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात! 10

Black Coronary heart Emoji Which means

इस इमोजी को दुख के प्रतीक (Signal) के तौर पर यूज किया जाता है.

Additionally Learn : आ गए स्मार्टफोन्स के किंग, इससे बेटर कुछ भी नहीं

1F49B 2
Emoji which means: अगर कोई भेज दे ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात! 11

Yellow Coronary heart

फ्रैंडशिप और हैप्पीनेस के लिए इस इमोजी का यूज किया जाता है.

Green Heart Emoji
Emoji which means: अगर कोई भेज दे ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात! 12

Inexperienced Coronary heart

इसे Jealous Coronary heart Emoji भी कहा जाता है. कई लोग इसका इस्तेमाल हेल्दी लिविंग को लेकर भी करते हैं.

Oragne Heart Emoji
Emoji which means: अगर कोई भेज दे ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात! 13

Orange Coronary heart

ऑरेंज हार्ट का इस्तेमाल फ्रेंडशिप, केयर, सपोर्ट आदि के लिए किया जाता है.

Red Heart Emoji
Emoji which means: अगर कोई भेज दे ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात! 14

Pink Coronary heart

इस इमोजी को अपने स्पेशल ट्रू लव को भेजा जाता है, जिसे रोमांस, प्यार आदि के लिए यूज किया जाता है. अगर किसी खास ने आपको ये इमोजी भेजा है तो वो आपसे बेहद प्यार करता है.

Heart Exclamation Mark Emoji
Emoji which means: अगर कोई भेज दे ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात! 15

Coronary heart Exclamation Mark Emoji

जब कोई किसी से पूरी तरह से सहमत होता है तो ऐसे इमोजी को शेयर करता है. इसे कभी-कभार किसी एग्रीमेंट को लेकर भी शेयर किया जाता है.

Heart On Fire Emoji
Emoji which means: अगर कोई भेज दे ऐसा इमोजी, तो समझ लीजिए बन रही है बात! 16

Coronary heart on Hearth

आग की लपटों से घिरा हुआ ये इमोजी जुनूनी इश्क को दर्शाता है. कई लोग इसका इस्तेमाल पिछले प्यार को जलाने के लिए भी करते हैं.

Additionally Learn: ये Moveable AC लगा डाला तो गर्मी में लाइफ झींगालाला

Q1: इमोजी की शुरुआत कब और कहाँ हुई थी?

जवाब: इमोजी की शुरुआत 1999 में जापान में हुई थी. जापानी टेलीकॉम कंपनी एनटीटी डोकोमो के कर्मचारी शिगेताका कुरीता ने 175 इमोजी का एक सेट बनाया था.

Q2: इमोजी का नाम कैसे पड़ा?

जवाब: “Emoji” शब्द दो जापानी शब्दों “e” (चित्र) और “moji” (चरित्र) से मिलकर बना है.

Q3: इमोजी को दुनिया भर में लोकप्रियता कब मिली?

जवाब: 2007 में, एप्पल ने iPhone में इमोजी कीबोर्ड को शामिल किया, जिसके बाद इन्हें दुनिया भर में लोकप्रियता मिलने लगी.

This fall: कितने प्रकार के इमोजी हैं?

जवाब: वर्तमान में 3,600 से अधिक इमोजी इस्तेमाल किए जा रहे हैं.

Q5: विश्व इमोजी दिवस कब मनाया जाता है?

जवाब: 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d