Elon Musk Birthday: दुनिया के नंबर-1 अमीर की कितनी है नेटवर्थ

Photo of author

By A2z Breaking News



Elon Musk Birthday : दुनिया के नंबर-1 अमीर एलन मस्क का आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. टेस्ला, ट्विटर (एक्स) और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क 53 साल के हो गए हैं. एलन मस्क का पूरा नाम एलन रीव मस्क है. उनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ 213.1 अरब डॉलर है.

Twitter डील के बाद उठाना पड़ा नुकसान

एलन मस्क अपनी ट्विटर डील को लेकर सुर्खियों में छाये रहे. कई महीनों की उठा-पटक के बाद हुई इस डील के बाद से मस्क को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था और यही वजह थी कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज भी उनसे छिन गया था. लेकिन पिछले 18 महीनों में उनकी संपत्ति रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी और वे फिर से दुनिया के नंबर एक अमीर व्यक्ति बन गए. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों की मानें, तो मस्क दुनिया के एकमात्र ऐसे अमीर हैं, जिनकी नेटवर्थ ने 300 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ है.

Elon Musk ने पेश किया Starlink Mini; जंगल हो यह पहाड़, हर जगह मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

दुनिया की सबसे चर्चित हस्तियों में शामिल

ट्विटर की कमान सीईओ लिंडा याकारिनो को सौंपने के बाद मस्क अपना पूरा ध्यान टेस्ला और स्पेसएक्स पर लगा रहे हैं. एलन मस्क लंबे समय से अजीबोगरीब फैसलों और कदमों से मीडिया की सुर्खियों में हैं. कभी अपनी दौलत, तो कभी अपने बयानों, कभी अपने पारिवारिक जीवन, तो कभी नये निवेश की खबरों को लेकर वह चर्चा में रहते हैं. स्पेसएक्स, न्यूरालिंक, एक्स जैसी कंपनियों के मालिक होने के बाद भी मस्क अब भी कुछ नया करने से पीछे नहीं रहते हैं और सीईओ लगातार कोशिश करते रहने की उनकी आदत ही उन्हें दुनिया की सबसे चर्चित हस्तियों में शामिल करती है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d