Election Particular Native Prepare : सियालदह मंडल में चलेंगी चुनाव स्पेशल लोकल ट्रेन

Photo of author

By A2z Breaking News



Prepare Information : पश्चिम बंगाल में सातवें चरण यानी लोकसभा चुनाव का अंतिम दिन एक जून और बाद में अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगे. चुनाव आयोग के आग्रह के बाद रेलवे मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों (Particular Prepare) का परिचालन करने का फैसला किया है. एक और दो जून को सियालदह मंडल में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. इसमें डायमंड हार्बर-सियालदह स्पेशल डायमंड हार्बर स्टेशन से रात एक बजे रवाना होकर रात 2.27 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी.

सियालदह मंडल में चलेंगी चुनाव स्पेशल लोकल ट्रेन

कैनिंग-सियालदह स्पेशल, कैनिंग स्टेशन से रात एक बजे प्रस्थान करके रात 2:05 बजे सियालदह पहुंचेगी. इसी तरह से नामखाना-सियालदह स्पेशल ट्रेन, नामखाना स्टेशन से रात 11.45 बजे रवाना होकर रात 2.20 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. इसके अलावा दो जून को 34165 बजबज-सियालदह ईएमयू लोकल, बजबज स्टेशन से मध्यरात्रि 12.05 बजे के बजाय मध्यरात्रि 12.30 बजे बजबज स्टेशन से रवाना होगी.

Mamata Banerjee: 1 जून को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, वजह आई सामने

स्पेशल ट्रेन सेवा आधी रात तक रहेगी उपलब्ध

मतदान के दिन तड़के और मतदान के बाद वाले दिन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गयी है, जिससे मतदानकर्मी समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंच सकें. स्पेशल ट्रेन सेवा आधी रात तक उपलब्ध रहेगी. मूल रूप से दक्षिण 24 परगना के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) के अनुरोध पर इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया, क्योंकि ट्रेन बढ़ने से बड़ी संख्या में मतदान कर्मियों को आने-जाने में सुविधा होगी.

संदेशखाली मुद्दे पर तृणमूल को घेरने की कोशिश में है भाजपा

स्पेशल ट्रेनों का ठहराव सभी स्टेशनों पर होगा

इसलिए पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन के डायमंड हार्बर, कैनिंग और नामखाना से सियालदह (दक्षिण) तक कुछ विशेष एएमयू ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल ट्रेनों का ठहराव मार्ग में पड़ने वाली सभी स्टेशनों और हॉल्ट स्टेशनों पर होगा. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि यह निर्णय मतदान कर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. रेलवे ने इन ट्रेनों को मुख्य रूप से दक्षिण 24 परगना के जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुरोध पर चलाने का निर्णय लिया है.

Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण के चुनाव के लिए आयोग है पूरी तरह तैयार



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d