David Warner Retire: डेविड वॉर्नर का ऐसा रहा क्रिकेट करियर, आंकड़ों पर डालें एक नजर

Photo of author

By A2z Breaking News


ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नये साल के पहले दिन वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. वॉर्नर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में चयन के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे. वह पहले से ही संन्यास के बारे में सोच रहे थे. वह भारत में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बारे में भी सोचते थे. वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में सबसे शानदार वनडे करियर के अंत की घोषणा कर दी. डेविड वॉर्नर ने साल 2009 में 18 जनवरी को वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उनका 14 साल का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा.

वॉर्नर का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला

डेविड वॉर्नर ने अपना पहला वनडे मैच होबार्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. तब से लेकर अब तक वॉर्नर ने 161 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.30 की औसत और 97.26 की स्ट्राइक रेट से 6932 रन बनाए हैं. उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक बनाए. उनका आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप फाइनल था. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना.

वॉर्नर ने जड़े हैं 22 वनडे शतक

डेविड वॉर्नर अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते थे और कई लोग उन्हें दुनिया का सबसे विनाशकारी सलामी बल्लेबाज मानते थे. उनके 161 वनडे मैचों की संख्या किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए 18वीं सबसे अधिक संख्या है. डेविड वॉर्नर के 22 शतक देश के किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरी सबसे बड़ी शतकों की संख्या है. केवल रिकी पोंटिंग 29 शतकों के साथ उनसे ऊपर हैं.

इस मामले में पोंटिंग हैं वॉर्नर से आगे

पोंटिंग ने वॉर्नर से 205 अधिक वनडे पारियां खेली हैं. इस सूची में 50 शतकों के साथ विराट कोहली सबसे आगे हैं. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 गेंदों में 179 रन है, जो उन्होंने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. यह किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा वनडे में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है. वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन जड़े थे. मैक्सवेल इस सूची में टॉप पर हैं.

दो विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं वॉर्नर

डेविड वार्नर ने दो बार विश्व कप जीता है. वह दोनों अभियानों में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक स्टार बल्लेबाज थे. विश्व कप में उनके कुल 1527 रन हैं. वह सबसे अधिक वर्ल्ड कप रन के मामले मे छठे नंबर पर हैं. इसमें शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर (2,278 रन) हैं. केवल ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1,743 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. वर्ल्ड कप में शतक बनाने के मामले में वॉर्नर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं. उन्होंने छह शतक बनाए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में भी खूब चला वॉर्नर का बल्ला

दुनियाभर के क्रिकेटर्स की सूची में वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सचिन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा इसमें सात शतक के साथ पहले नंबर पर हैं. वर्ल्ड कप में रनों की बात करें तो वॉर्नर ने 2015 में आठ मैचों में कुल 345 रन बनाए थे. 2023 वर्ल्ड कप के 11 मैचों में वॉर्नर ने 535 रन बनाए. इस वर्ल्ड कप में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.

रन बनाने के मामले में सबसे तेज

वॉर्नर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है. वॉर्नर ने साल 2016 में कुल सात वनडे शतक जड़े हैं. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक शतक के मामले में वॉर्नर केवल सचिन से पीछे हैं. सचिन ने 1998 में एक कैलेंडर वर्ष में नौ वनडे शतक जड़े थे. वॉर्नर ने 93 पारियों में 4000 एकदिवसीय रन बनाए थे, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज और कुल मिलाकर छठा सबसे तेज है. वॉर्नर सबसे तेज 4000, 5000 और 6000 वनडे रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हैं.



<

1 thought on “David Warner Retire: डेविड वॉर्नर का ऐसा रहा क्रिकेट करियर, आंकड़ों पर डालें एक नजर”

Comments are closed.

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d