Site icon A2zbreakingnews

CSK के लिए इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे अधिक विकेट, जानें लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल


Dwayne Bravo

इस सूची में पहला नाम वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का है. ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं. ब्रावो ने चेन्नई की ओर से 116 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 140 विकेट चटकाए हैं.

Ravindra Jadeja

इस सूची में दूसरा नाम भारतीय टीम के घातक बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का है. जडेजा ने सीएसके लिए आईपीएल में 158 मुकाबले खेले हैं. जिसमे से उन्होंने कुल 125 विकेट चटकाए हैं. पिछले साल 2023 में खेले गए आईपीएल में जडेजा ने फाइनल मुकाबले में टीम को जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी. जडेजा ने मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर गुजरात की टीम से जीत छिन लिया था.

Ravichandran Ashwin

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर अश्विन ने सीएसके के तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 97 मैच खेले हैं और गेंदबाजी के दौरान 90 विकेट चटकाए हैं. इस सूची में अश्विन तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

एल्बी मोर्कल

दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने सीएसके के लिए आईपीएल में 78 मैच खेले और 76 विकेट चटकाए हैं.

Deepak Chahar

भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर ने सीएसके के लिए आईपीएल में 68 मैचों में 71 विकेट चटकाए हैं. इस सूची में दीपक पांचवें स्थान पर काबिज हैं.



<

Exit mobile version