Climate forecast: भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर, होगी झमाझम बारिश

Photo of author

By A2z Breaking News



Climate forecast: देश के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप है. कई इलाकों में गर्मी का पारा 47 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. केरल, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में गर्मी को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर भारत के राज्य बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत कई और राज्यों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. लू के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. झारखंड के बहरागोड़ा में तापमान 47.1 डिग्री के भी पार पहुंच गया है. देश की राजधानी दिल्ली में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि दिल्ली में आने वाले एक दो दिनों में तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है.

दिल्ली में मौसम होगा कूल-कूल
शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग कहा है कि शुक्रवार को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के पास पहुंचा और उसकी वजह से दिल्ली में मौसम में कुछ बदलाव भी देखे जा सकते हैं. शुक्रवार और शनिवार को हल्की बूंदाबांदी होने, बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सप्ताह तक दिल्ली में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा और अगले 10 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने का कोई अनुमान नहीं है. मौसम कार्यालय ने शनिवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने और धूल भरी आंधी आने का अनुमान है.

बिहार के इन जिलों में गर्मी से राहत
मौसम विभाग ने कहा है कि पांच मई के बाद उत्तर बिहार के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जाहिर की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तर बिहार के कई जिलों में एक से दो दिनों के बाद बादल छा सकते हैं. इस दौरान हवा भी चलेगा. बारिश के समय हवा की गति ज्यादा तेज रहने की संभावना है.

बदल सकता है झारखंड में मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक शनुवार यानी चार मई के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि पांच से आठ मई तक राज्य के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पांच मई को झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, छह व सात मई को राज्य के पूर्वी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

बंगाल में रविवार से बदल सकता है मौसम
पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों के लिये गर्मी से राहत की खबर आईं है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rain) होगी. गुरुवार तक बारिश जारी रह सकती है. उत्तर बंगाल के जिलों में भी शनिवार से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. हावड़ा, हुगली के अलावा पश्चिमी जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की खबर है.

केरल और तमिलनाडु में रेड अलर्ट
केंद्रीय एजेंसियों ने केरल और दक्षिण तमिलनाडु के तटीय इलाकों में मछुआरों एवं स्थानीय निवासियों के लिए इस बारे में एक ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है कि शनिवार और रविवार को समुद्र में ऊंची लहरी उठ सकती हैं. समुद्र में अचानक ऊंची लहरें उठने की इस परिघटना को ‘कल्लक्कड़ल’ नाम से जाना जाता है. अधिकारियों ने यहां बताया कि भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र (आईएनसीओआईएस) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह चेतावनी जारी की है. अधिकारियों ने इस चेतावनी के मद्देनजर मछुआरों और तटीय इलाकों के निवासियों से आवश्यक एहतियात बरतने का आग्रह किया है. केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा कि समुद्र में ऊंची लहरें उठने की एनडीएमए-आईएनसीओआईएस से चेतावनी मिली है.

मौसम एजेंसियों ने कहा कि शनिवार देर रात ढाई बजे से रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे की अवधि के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है. अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि के दौरान काफी तेज हवा चलने और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की संभावना है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह सुनामी जैसी स्थिति नहीं है. इससे पहले दिन में, आईएनसीओआईएस ने कहा था कि समुद्र में 0.5 से 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है. आईएनसीओआईएस, एक केंद्रीय एजेंसी है जो देश में मछुआरों को समुद्री मौसम के बारे में चेतावनी जारी करती है. आईएनसीओआईएस के अनुसार, हिंद महासागर के दक्षिणी हिस्से में तेज हवाएं चलने के परिणामस्वरूप समुद्र में ऊंची लहरें उठती हैं. भाषा इनपुट के साथ



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d