Cannes 2024: गोल्डन ड्रेस में सोने सी चमकती दिखी जैकलीन

Photo of author

By A2z Breaking News



Cannes 2024: 77वें कान्स फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने डेब्यू किया. इस दौरान रेड कार्पेट पर उर्वशी ने गोल्डन शिमरी ड्रेस पहना था और इसमें वो काफी हसीन दिख रही थी. इस लुक से उन्होंने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, उर्वशी रौतेला कान्स फिल्म फेस्टिवल की तस्वीरों के साथ फैंस को अपडेट दे रही हैं. उन्होंने कान्स से अबतक तीन लुक शेयर किए हैं. अब उन्होंने अपना एक आउटफिट शेयर किया है, जो एक्ट्रेस ने एमिलिया पेरेज़ के प्रीमियर के आगमन के दौरान पहना था. इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही है.

कान्स में जैकलीन फर्नांडीज का डेब्यू
जैकलीन फर्नांडीज पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई. रेड कार्पेट के लिए उन्होंने शिमरी बॉडी हगिंग गाउन चुना था. इस आउटफिट को मिकेल डी कॉउचर ने डिजाइन किया था. उनकी आंखों, गालों और लिप्स पर हल्के गुलाबी रंग का मेकअप दिखा और उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था. उन्होंने अपना वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो रेड कार्पेट पर पोज देते दिख रही है. वीडियो में वो बेहद हसीन लग रही है. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप इसमें बहुत क्लासी और सुंदर लग रही.

Cannes 2024: हाई स्लिट व्हाइट गाउन में कियारा आडवाणी ने ढाया कहर, फैंस बोले- अप्सरा लग रही

Cannes 2024: ऑरेंज गाउन में कियारा आडवाणी दिखीं अप्सरा सी, ऐश्वर्या राय का स्टाइलिश लुक देख हो जाएंगे उनके दीवाने

उर्वशी रौतेला ने शेयर किया अपने ये लुक
वहीं, कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरे दिन रेड कार्पेट के लिए उर्वशी रौतेला ने ब्लू वॉल्यूमिनस गाउन चुना था. इस गाउन में वो खूबसूरत हसीना से कम नहीं लगी. इस लुक को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, “77वां फेस्टिवल डे कान्स 2024 #EmiliaPerez के प्रीमियर पर सेलेना गोमेज के साथ. इस स्ट्रैपलेस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने कस्टम मेड रेप्टाइल नेकलेस पहना था, जिसने सबको ध्यान अपनी ओर खींचा. ये गुलाबी, चांदी और नीले रत्नों से जड़ा है और सामने में इसके एक नीला पत्थर था. इसके साथ उन्होंने रिंग, कंगन और ईयररिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया था. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.





<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d