Bullet Prepare कब तक आयेगी? रेल मंत्री ने वीडियो शेयर कर बताया

Photo of author

By A2z Breaking News



Bullet Prepare in India: भारत में बुलेट ट्रेन दौड़ने के दिन अब नजदीक आ रहे हैं. केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि साल 2026 तक देश में बुलेट ट्रेन का एक सेक्शन शुरू हो जाएगा.

बुलेट ट्रेन के कॉरीडोर का निर्माण कर रहे ‘नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ (NHSRCL) ने हाल ही में एक RTI के जवाब में बताया कि 508 किलोमीटर लंबे संपूर्ण बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के पूरे होने की तारीख का आकलन सारे कामों के आवंटन के बाद ही हो सकता है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों बुलेट ट्रेन ट्रैक का वीडियो शेयर किया. यह वीडियो उन्होंने अपने X हैंडल पर शेयर किया. वीडियो के जरिये उन्होंने ट्रैक की खूबियां बतायीं. उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन के लिए बैलास्टलेस ट्रैक तैयार किया गया है. यह ट्रैक गुजरात-मुंबई के बीच बनाया जा रहा है.

Viral Video: भविष्य में इंसानों की जगह लेंगे रोबोट्स? यहां है जवाब

बैलास्टलेस ट्रैक में तेज रफ्तार ट्रेनों का भार सहने के लिए पटरियों में रोड़ी-पत्थर और कंक्रीट के स्लैब की जरूरत नहीं होती. रेल मंत्री ने बताया कि इस ट्रैक पर ट्रेन की रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटा तक होगी. इनमें 153 किलोमीटर वायाडक्ट और 295.5 किमी का पियर वर्क का काम पूरा हो चुका है.

Viral Video: नियम तोड़नेवालों पर कभी भरोसा न करें, दिल्ली पुलिस ने स्टंटबाज लड़कों का वीडियो शेयर कर दिया खास संदेश





<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d