Site icon A2zbreakingnews

Bihar Flood: बिहार की नदियों में बढ़ा जलस्तर, डायवर्सन धस्त



Bihar Flood: पटना. बिहार की नदियों में जलस्तर बढ़ने लगा है. नेपाल की तराई और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश के कारण नदियों में उफान है. नेपाल मे बारिश होने के कारण लालबकेया नदी में पानी बढ़ गया है. इसके कारण सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर स्थित पूर्वी चंपारण को अलग करने वाली लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर बना डायवर्सन ध्वस्त हो गया है. मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण मधुबन प्रताप में करीब 200 मीटर में बना चचरी पुल बह गया. वहीं सुपौल में भी कोसी नदी में बने चचरी पुल के बह जाने की सूचना है.

लालबकेया नदी के फुलवरिया घाट पर बना डायवर्सन ध्वस्त

फुलवरिया घाट पर बने डायवर्सन के ध्वस्त होने से आवागमन बाधित हो गया है. नेपाल मे बारिश होने के कारण लालबकेया नदी मे पानी बढ़ गया है. इसके बाद दोपहर में फुलवरिया घाट पर बना डायवर्सन ध्वस्त हो गया. फुलवरिया घाट पर निर्माणाधीन सड़क पुल का पश्चिम एप्रोच रोड अब तक नहीं बन पाया है. फिर भी लोग जान जोखिम मे डालकर निर्माणाधीन पुल होकर ही पैदल व बाइक से आना जाना शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिनों से मिटटी तथा कीचड़ भरे जाने के कारण बस, ट्रक, जीप सहित अन्य बड़े वाहनों का फुलवरिया घाट डायवर्सन से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. लोगो को 10 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. इससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बागमती नदी का जल स्तर बढ़ा, चचरी पुल बहा

मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जल स्तर में सुबह से तेजी से वृद्धि होने लगी, जिससे अतरार घाट व मधुबन पताप में करीब 200 मीटर में बना चचरी पुल बह गया. इससे करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन बाधित हो गया. प्रखंड की अतरार, अमनौर, महेश्वारा, सहिलाबल्ली, सरहंचिया, भदई, बसंत समेत करीब एक दर्जन पंचायतों के लोगों को अब प्रखंड मुख्यालय आने के लिए छह की जगह 30 से 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. वहीं, बागमती के उत्तरी दिशा में स्थित औराई, नयागांव, बभनगामा, रतवारा पश्चमी, पूर्वी, भलूरा, रामपुर, सिमरी समेत एक दर्जन पंचायत के लोगों को मुजफ्फरपुर जाने के लिए 28 की जगह 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी.

Additionally Learn: Electrical energy In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

सुरसर नदी पर बना चचरी पुल टूटा

सुपौल के छातापुर प्रखंड क्षेत्र की झखाडगढ़ पंचायत वार्ड संख्या आठ के समीप सुरसर नदी में धोबी घाट पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया. इससे लोगों को आने-जाने में समस्या हो रही है. कोसी नदी के बाहरी इलाके में बुधवार को भारी बारिश होने के कारण पानी का बहाव तेज हो गया. इसमें चचरी पुल बह गया. ग्रामीणों ने बताया कि सैकडों लोग नदी पार करने के लिए चचरी पुल का सहारा लेते थे. इसके अचानक ध्वस्त होने से कई लोग नदी में गिर गये. वे तैर कर बाहर निकले.



<

Exit mobile version