Azad Engineering IPO Itemizing: आजाद इंजीनियरिंग की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 37 प्रतिशत मुनाफा

Photo of author

By A2z Breaking News


कंपनी में सचिन तेंदुलकर का भी है निवेश

आजाद इंजीनियरिंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इस कंपनी में निवेश किया हुआ है. इस कंपनी में मई 2023 में सचिन तेंदुलकर के द्वारा पैसा लगाए जाने की सूचना आयी थी. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पांच करोड़ रुपये का निवेश किया था. कंपनी इश्यू के बाद वार्षिक H1FY24 PAT आधार पर 58x के पी/ई मल्टीपल पर ₹499-524 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर इश्यू ला रही है. वैश्विक ओईएम के लिए अत्यधिक इंजीनियर, जटिल और मिशन और जीवन-महत्वपूर्ण उच्च परिशुद्धता घटकों का निर्माण, चीन और पूर्वी यूरोप से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, हाई ग्लोबल मार्केट में प्रवेश के साथ ओईएम को आपूर्ति करने वाली कंपनी के पास उन्नत विनिर्माण सुविधाओं के साथ लंबे समय से स्थायी और गहरे ग्राहक संबंध हैं. कंपनी के ग्राहकों में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल इंक, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, सीमेंस एनर्जी, ईटन एयरोस्पेस और मैन एनर्जी सॉल्यूशंस एसई शामिल हैं.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d