Amitabh Bachchan: जब बिग बी ने लिया था संन्यास

Photo of author

By A2z Breaking News



Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में राज करते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि एक बार बिग बी ने असल जिंदगी में संन्यास ले लिया था. जी हां ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में शेयर की थी. इस बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्होंने 41 दिनों का त्रिदंडी संन्यास लिया था. इसे करने के लिए बिग बी ने कई सख्त नियमों का पालन किया था. तब जाकर उन्होंने केरल के सबरीमाला मंदिर में स्वामी अयप्पा के दर्शन किए. सबरीमाला यात्रा पर निकलने से पहले अमिताभ बच्चन ने 41 दिनों तक उपवास किया था. साल 1984 में वह अपने परिवार से 41 दिनों तक दूर रहे थे. बता दें कि इस व्रत में नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. शराब और मांस का त्याग करना होता है. इसके अलावा व्रती अपना पारिवारिक जीवन भी नहीं जी सकता है. उसे फर्श पर सोना पड़ता है. बिना चप्पल पहने नंगे पैर चलना पड़ता है. अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि उन्होंने क्यों ये व्रत किया था. बिग बी बोले- ”मैंने कोई शपथ नहीं ली थी. बस यह व्रत आस्था के तौर पर किया था. ये ट्रिप उनके दोस्त करने वाले थे, उस वक्त बिग बी भी उनके साथ गए थे.” अमिताभ बच्चन आखिरी बार विकास बहल की ओर से निर्देशित ‘गणपथ’ में दिखाई दिए थे. फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में हैं.अब आगे वह साउथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आएंगे, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन हैं. ‘थलाइवर 170’ में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Amitabh Bachchan



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d