Air India: एयर इंडिया का पहला ए350 एयरबस विमान भारत पहुंचा, विमानन कंपनी ने रचा ये इतिहास

Photo of author

By A2z Breaking News



एयर इंडिया
– फोटो : Air India

विस्तार


एयर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर शनिवार को अपने पहले एयरबस ए350-900 की डिलीवरी ले ली है। इसके साथ ही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने इस तरह के विमान का संचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बनकर इतिहास रचा है। 

एयर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर ये कहा

एयरलाइन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ”भारत की अग्रणी वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया ने आज वीटी-जेआरए पंजीकृत 20 एयरबस ए350-900 विमानों में से पहले विमान का स्वागत किया।”

विमान फ्रांस के टूलूज स्थित एयरबस केंद्र से शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचा। एयर इंडिया के प्रतिनिधियों ने विशेष कॉल साइन एआई350 का उपयोग करके संचालित इस डिलीवरी उड़ान का स्वागत किया।

 Image

एयर इंडिया की सीनियर पायलट मोनिका बत्रा वैद्य विमान पर थीं सवार

एयर इंडिया की वरिष्ठ कमांडर कैप्टन मोनिका बत्रा वैद्य, जो ए350 पर प्रशिक्षित होने वाले पहले कुछ भारतीय पायलटों में से एक हैं, एक पर्यवेक्षक के रूप में विमान पर सवार थीं। 

एयर इंडिया भारतीय विमानन क्षेत्र में बदलाव के मामले में अग्रणी रहा है। विमानन कंपनी ने एक दशक से अधिक समय में भारत में पहली बार नई वाइड-बॉडी फ्लीट टाइप को अपने बेड़े में शामिल किया है। एयर इंडिया ए350 उड़ाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। इससे पहले एयर इंडिया 2012 में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अपने बेड़े में शामिल करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन भी थी। 

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह पल एयर इंडिया में सभी के लिए एक यादगार दिन है। एयर इंडिया के सीईओ ने कहा, “ए350 सिर्फ धातु और इंजन नहीं है; यह हमारी एयरलाइन के निरंतर परिवर्तन और नए बेंचमार्क स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में सभी एयर इंडिया कर्मचारियों के अथक प्रयासों का नतीजा है। यह कई मायनों में विश्व मंच पर भारतीय विमानन उद्योग के बदलाव का आगाज है।”



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d