AI के जरिये लोकसभा चुनाव पर असर डालेगा चीन?

Photo of author

By A2z Breaking News



AI Affect Election : भारत में लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने की फिराक में चीन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की मदद ले सकता है. माइक्रोसॉफ्ट की एक रिपोर्ट की मानें, तो चीन एआई का इस्तेमाल करके भारत के आम चुनावों पर असर डाल सकता है.

अमेरिका की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की थ्रेट इंटेलीजेंस टीम ने अपनी एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि चीन के साइबर समूह भारत के आम चुनावों सहित कुछ अन्य देशों में इस साल होनेवाले अहम चुनावों को निशाना बनाएंगे.

OpenAI Voice Engine: 15 सेकेंड के सैंपल से असली आवाज का क्लोन तैयार कर देगा यह टूल

माइक्रोसॉफ्ट अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चीन की इस चाल में उत्तर कोरिया की भी भूमिका हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल दुनियाभर में विशेष रूप से भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में होनेवाले प्रमुख चुनावों को निशाने पर रखकर चीन एआई पर कंटेंट तैयार कर रहा है.

एआई हैकर्स के लिए एक प्रमुख हथियार बन गया है. इसकी मदद से किसी ऑडियो-वीडियो क्लिप के संग आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है. एआई की मदद से जानी-मानी हस्तियों की आवाज बदलकर उनके नाम पर कोई खास संदेश सार्वजनिक रूप से शेयर किया जा सकता है.

ChatGPT में कैसे एडिट करें DALL-E इमेज, यहां जानें

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि इसी साल जनवरी में ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए एआई कंटेंट का इस्तेमाल किया गया. किसी दूसरे देश में हो रहे चुनाव को सरकार समर्थित एआई जेनरेटेड कंटेट से प्रभावित करने की यह किसी देश का पहला प्रयास था. एआई के जरिये मीम्स, ऑडियो और वीडियो को तैयार करने और सर्कुलेट करने में चीन लगातार लगा हुआ है.

भारत में लोकतंत्र के महापर्व यानी आम चुनाव में 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होंगे. 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीटाें के लिए, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीटाें के लिए, 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीटाें के लिए, 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटाें के लिए, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीटाें के लिए, 25 मई को छठे चरण में 57 सीटाें के लिए और एक जून को सातवें आखिरी चरण में 57 सीटाें के लिए वोटिंग होगी. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को आ जाएंगे.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d