70 फ्लाइट कैंसिल होने पर सरकार ने Air India से मांगी रिपोर्ट

Photo of author

By A2z Breaking News



Air India Categorical Disaster: एयर इंडिया एक्सप्रेस के 70 विमानों की उड़ान रद्द करने के मामले में सरकार ने कंपनी से रिपोर्ट तलब किया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर बड़ी संख्या में क्रू मेंबर के बीमार होने के बीच कंपनी की घरेलू उड़ानों को रद्द करने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस से बुधवार को एक रिपोर्ट मांगी है. एयर इंडिया ने बड़ी संख्या में क्रू मेंबर के बीमार होने की सूचना देने के बाद मंगलवार रात से करीब 70 उड़ानों को रद्द कर दिया. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ानों को रद्द करने के संबंध में एयर इंडिया एक्सप्रेस से एक रिपोर्ट मांगी है और उनसे मुद्दों को जल्द सुलझाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के अनुसार यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने की भी सलाह दी गई है.

70 से अधिक अधिक उड़ानें रद्द

बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से अपनी 70 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया, क्योंकि टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी में कथित कुप्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन के तौर पर बड़ी संख्या में क्रू मेंबर्स ने बीमार होने की सूचना दी है. इसके बाद देश के अनेक हवाईअड्डों पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. केरल के कुछ हवाईअड्डों पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई यात्रियों ने अंतिम समय में अपनी उड़ान रद्द होने के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिनमें अधिकतर खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले थे. कुछ यात्रियों ने दावा किया कि उन्हें सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद उड़ान निरस्त होने की सूचना दी गई.

200 से अधिक क्रू मेंबर बीमार

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें रद्द होने के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया एक्सप्रेस से समस्या का तुरंत समाधान निकालने का निर्देश दिया और उससे उड़ानें रद्द होने पर रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जा रहा है कि एयरलाइन के कथित कुप्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तौर पर 200 से अधिक क्रू मेंबर्स ने बीमार होने की सूचना दी है. विमानकर्मियों की कमी की वजह से मंगलवार रात से अब तक 70 से अधिक उड़ान रद्द करनी पड़ी हैं और बड़ी संख्या में उड़ानों में देरी हुई है. कोच्चि, कालीकट तथा बेंगलुरू समेत अनेक हवाईअड्डों पर कंपनी का विमान परिचालन अवरुद्ध हो गया है.

एयर इंडिया के 70 फ्लाइट कैंसिल, अचानक अवकाश पर चले गए क्रू मेंबर

एयर एशिया के विलय का विरोध कर रहे क्रू मेंबर्स

इस बीच, एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी क्रू मेंबर्स के बीमार होने की सूचना देने के संबंध में कारणों का पता लगाने के लिए उनसे बातचीत कर रही है. कंपनी ने उड़ानें रद्द होने या इनमें देरी के लिए खेद जताया. एयर इंडिया एक्सप्रेस में एआईएक्स कनेक्ट (पूर्ववर्ती एयर एशिया इंडिया) के विलय की प्रक्रिया चल रही है. पिछले कुछ समय से खासतौर पर विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इसके कुछ क्रू मेंबर्स में असंतोष व्याप्त है. कंपनी को मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू हुई ग्रीष्मकालीन अवधि में रोजाना 360 उड़ानों का परिचालन करना है.

बोइंग 787 विमान में हेराफेरी? जांच कर रही अमेरिकी सरकार



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d