40 thousand bushes will unfold greenery in

Photo of author

By A2z Breaking News



राजपुर. प्रखंड के सभी 19 पंचायतों में इस बार 40 हजार पेड़ लगाए जायेंगे. सरकार के तरफ से संचालित जल जीवन हरियाली योजना के तहत भूमिगत जलस्तर बनाये रखने व जलवायु में हो रहे परिवर्तन को रोकने के लिए अभियान में यह सार्थक सिद्ध होगा. इस योजना मद से इस बार मनरेगा योजना से एक पंचायत में दो हजार के अधिक पौधारोपण किया जायेगा. यह पौधारोपण सरकारी एवं निजी दोनों जमीन पर लगाए जायेंगे. पंचायतों में कार्यरत मनरेगा योजना के कर्मियों के तरफ से इच्छुक किसानों का नाम चिह्नित किया जा रहा है. साथ ही सरकारी जमीन की भी तलाश की जा रही है. बरसों से परती पड़े सरकारी जमीन पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जायेंगे. इन पौधों में कीमती लकड़ी, छायादार एवं फलदार भी लगाए जायेंगे. पिछले कई वर्षों से भी जिस गांव में पौधारोपण किया गया है. वह बड़े होकर पेड़ की तरह दिखाई दे रहे हैं. जिसका सार्थक पहल भी दिख रहा है. इसको देख कुछ लोग स्वयं राशि खर्च कर पौधारोपण कर रहे है.सामाजिक कार्यकर्ता हर शुभ अवसर पर पौधा भी भेंट कर रहे है. आज किसी भी गांव में व्यक्ति के नजी बगीचे में जो पहले से लगाए गए हैं. वह अंधाधुंध कटाई कर समाप्त कर दिए गए हैं. शायद ही कोई ऐसा गांव होगा जिस गांव में इस तरह के बगीचे होंगे.पहले अधिकतर गांव में आम के बगीचे हुआ करते थे. बदलते समय के साथ यह सभी बगीचे धीरे-धीरे समाप्त हो गए. बगीचों के नहीं होने पर जलवायु में परिवर्तन के साथ तापमान में हुई वृद्धि को लोग अब महसूस कर रहे हैं कि पेड़ पौधों का होना जरूरी है. पहले से पौधा रोपण करने वाले गांव में पौधे आज छाया दे रहे हैं. फिलहाल मनरेगा योजना से लगाये पौधे लोगों को संदेश भी दे रहे हैं. एक बार फिर इस योजना मद से पौधारोपण कर लोगों को एक सकारात्मक सोच की संदेश देंगे. आम लोगों में जागरूकता भी आएगी.आने वाले दिनों में फल के साथ छाया भी देंगे. पौधारोपण के साथ मिलेगा रोजगार इस योजना मद से किसानों को पौधारोपण के साथ रोजगार भी मिलेगा. इसके लिए सरकारी जमीन पर दो सौ पौधारोपण अथार्त एक यूनिट लगाने पर इसकी सुरक्षा के लिए गेबियन, चापाकल एवं दो व्यक्ति रखवाली के लिए रखे जायेंगे.जिन्हें पांच वर्षों तक देखरेख करना होगा. निजी जमीन पर एक यूनिट पौधारोपण पर रखवाली के लिए चापाकल एवं एक व्यक्ति को पांच वर्षों के लिए रोजगार मिलेगा. ऐसे में यह योजना किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. क्या कहते है अधिकारी इस बार प्रति पंचायत लगभग ढाई हजार पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है.इसकी कार्य योजना बना लिया गया है.सरकारी व निजी जमीन का चयन किया जा रहा है.बारिश शुरू होते ही पौधारोपण शुरू कर दिया जाएगा. — मोहम्मद सज्जाद जहीर ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The publish फाइल-1- राजपुर में 40 हजार पेड़ों से छायेगी हरियाली जल जीवन हरियाली को मिलेगी गति appeared first on Prabhat Khabar.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d