20 हजार में लॉन्च होगा Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन

Photo of author

By A2z Breaking News



Samsung Galaxy M35 5G भारत में इसी महीने लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हुआ है.

फोन की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल जानकारियां दे दी हैं. इस फोन को 6000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है.

सैमसंग का नया मिड रेंज बजट वाला फोन Galaxy M35 5G की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो गई है.

Galaxy M35 5G फोन 6000mAh की दमदार बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और AMOLED डिस्प्ले के साथ आयेगा.

Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी 17 जुलाई को लॉन्च करेगी. यह फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

यह कंपनी की M-सीरीज का हिस्सा होगा. ये फोन डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे कलर में आयेगा. ये फोन Amazon Prime Day Sale का हिस्सा होगा.

Samsung Galaxy M35 5G में 6.6-inch का FHD+ Tremendous AMOLED Infinity O डिस्प्ले मिल सकता है. इसमें Exynos 1380 प्रॉसेसर मिलेगा.

सैमसंग गैलेक्सी एम35 फोन 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है. फोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है.

सैमसंग का यह फोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करेगा. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस, 8MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी इस फोन के फ्रंट में कंपनी 13MP का कैमरा दे सकती है.

सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. यह डिवाइस 6000mAh की बैटरी के साथ आयेगा, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इस फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा.

Moto G85 5G Overview: 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ आया Motorola का सस्ता फोन

Samsung लायी Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6, AI फीचर्स से लैस नये फोल्डेबल फोन

Redmi 13 5G Launch: 13 हजार के बजट में लॉन्च हुई रेडमी की ये दमदार फोन, जानें इसके टॉप फीचर्स

Motorola Edge 50: BIS वेबसाइट पर दिखा मोटोरोला का यह धांसू स्मार्टफोन, भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d