रतन टाटा का TATA Group देश का सबसे बड़ा मूल्यवान ब्रांड

Photo of author

By A2z Breaking News



TATA Group: सबसे बड़े परोपकारी उद्योगपति रतन टाटा का टाटा ग्रुप (TATA Group) भार का सबसे बड़‍ा मूल्यवान ब्रांड बन गया है. उसने मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस और वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी को भी पीछे छोड़ दिया है. सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में इन्फोसिस दूसरे नंबर और एचडीएफसी ग्रुप तीसरे नंबर पर है.

30 अरब डॉलर का ब्रांड मूल्यांकन के करीब टाटा ग्रुप

ब्रांड मूल्यांकन करने वाले कन्सलटेंट फर्म ब्रांड फाइनेंस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कई कारोबार क्षेत्रों में सक्रिय टाटा ग्रुप का ब्रांड वैल्यू नौ फीसदी की वृद्धि के साथ 28.6 अरब डॉलर हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप ऐसा पहला भारतीय ब्रांड है, जो 30 अरब डॉलर का ब्रांड मूल्यांकन हासिल करने के करीब पहुंच रहा है.

14.2 अरब डॉलर मूल्य के साथ इन्फोसिस दूसरे स्थान पर

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस ने भी नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ मजबूत वृद्धि हासिल की है. ग्लोबल आईटी सर्विस सेक्टर में मंदी के बावजूद इसका ब्रांड वैल्यू 14.2 अरब डॉलर आंका गया है. एचडीएफसी समूह 10.4 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ तीसरे नंबर का भारतीय ब्रांड बन गया है. पिछले साल आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के बाद एचडीएफसी को मजबूती मिली है.

बैंकिंग यूनिट्स का ब्रांड मूल्य डबल डिजिट में बढ़ा

ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकिंग यूनिट्स का ब्रांड वैल्यू डबल डिजिट में बढ़ा है. इनमें इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक और यूनियन बैंक सबसे आगे हैं. टेलीकॉम सेक्टर के ब्रांड मूल्य में सबसे अधिक 61 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके बाद बैंकिंग में 26 फीसदी और खनन, लोहा एवं इस्पात क्षेत्रों ने 16 फीसदी औसत बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

और पढ़ें: Harshad Mehta के फेवरेट स्टॉक ने लाखों को बनाया करोड़पति, आज क्या है स्थिति

कंज्यूमर डिवाइस यूज से टेलीकॉम सेक्टर की बढ़ी रफ्तार

रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम सेक्टर कंपनियों ने कंज्यूमर डिवाइस यूज के तरीकों को विकसित करके बढ़ोतरी को रफ्तार दी है. बैंकिंग क्षेत्र में स्ट्रक्चरल और रेग्यूलेटरी सुधारों ने सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों के ब्रांड वैल्यू को बढ़ाया है. ब्रांड फाइनेंस ने कहा है कि टाटा ग्रुप का हॉस्पिटलिटी ब्रांड ताज सबसे बेहतर भारतीय ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत कर रहा है.

और पढ़ें: Gold Value: रुपये ने सोना को किया कमजोर, चांदी के थम गए कदम



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d