यूपी ना बिहार… बाजार लूटने आई है Maruti Suzuki की ये CNG कार!

Photo of author

By A2z Breaking News


Maruti Suzuki Reasonably priced CNG Automobile: भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ग्राहकों ने हाइब्रिड, सीएनजी और इलेक्ट्रिक कारों की खरीद पर फोकस बढ़ा दिया है. टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा, महिंद्रा और किआ समेत कई कार निर्माता कंपनियां सीएनजी इंजन वाली गाड़ियों को बाजार में उतार रही हैं, लेकिन मारुति सुजुकी की किफायती कारों की बात ही अलग है. मारुति सुजुकी इंडिया ने अभी हाल ही में ब्रेजा सीएनजी कार को बाजार में उतारा है. लॉन्च होते ही बाजार में इसकी डिमांड काफी बढ़ गई है. आइए, यूपी ना बिहार… बाजार लूटने वाली मारुति ब्रेजा की खासियत के बारे में जानते हैं.

मारुति ब्रेजा सीएनजी की कीमत

मारुति सजुकी इंडिया ने अभी हाल ही में ब्रेजा के सीएनजी एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 14.14 लाख रुपये जाती है. बाजार में यह चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस शामिल हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी ने टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ सीएनजी किट का विकल्प दिया है. इसका जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट ब्लैक एडिशन में भी सीएनजी किट उपलब्ध है.

मारुति ब्रेजा सीएनजी के कलर

मारुति ब्रेजा सीएनजी कार छह मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस में आती है, जिसमें सिजलिंग रेड, ब्रेव खाखी, एक्सूबरंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक रूफ के सिजलिंग रेड, आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ ब्रेव खाकी और मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर में आती है. यह एक 5-सीटर कार है, जिसमें पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं. इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

मारुति ब्रेजा सीएनजी का इंजन

मारुति ब्रेजा सीएनजी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 101 पीएस की पावर और 136 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है. इसके साथ ही, इस कार के सीएनजी वर्जन में भी यही इंजन ऑप्शन मिलता है. हालांकि, इसका पावर आउटपुट 88 पीएस और 121.5 एनएम है, जो रेगुलर मॉडल से कम है. सीएनजी वर्जन में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है.

मारुति ब्रेजा के माइलेज

  • ब्रेजा एमटी : 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर (एलएक्सआई और वीएक्सआई)

  • ब्रेजा एमटी : 19.89 किलोमीटर प्रति लीटर (जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+)

  • ब्रेजा एटी : 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर (वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+)

  • सीएनजी एमटी : 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई)

मारुति ब्रेजा सीएनजी के फीचर्स

मारुति ब्रेजा सीएनजी कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट), सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिं, वायरलेस फोन चार्जर, हेड्स-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं. बाजार में मारुति ब्रेजा सीएनजी का मुकाबला किआ सोनेट, रेनो काइगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और मारुति फ्रॉन्क्स से है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d