Site icon A2zbreakingnews

भारत में दहाड़ने आ रही Mahindra की ये 5 डोर ऑफ-रोडर कार, साउथ अफ्रीका में हो चुकी है पेश


Mahindra 5 Door Off-Roader Automotive: महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑफ-रोडर नई एसयूवी कार 5 डोर थार भारत की सड़कों पर दहाड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने इस एसयूवी गाड़ी को इस साल 15 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में डेब्यू कर दिया है. अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. कंपनी इसे देश की विभिन्न सड़कों पर टेस्ट भी कर रही है. इसी टेस्टिंग के दौरान इसे स्पाई किया गया है, जिसका स्पाई शॉट्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही, महिंद्रा ने इस कार के लिए सात नामों को ट्रेडमार्क भी कराया है, जिसमें आर्मेडा, कल्ट, रेक्स, रॉक्स, सवाना, ग्लैडियस और सेंचुरियन शामिल हैं. इन्हें बड़ी 5 डोर वाली बॉडी शैली को दर्शाने के लिए ‘थार’ में इस्तेमाल किया जाएगा. इनमें से केवल आर्मेडा ही ऐसा नाम है, जिसकी रिकॉल वैल्यू काफी है. आइए, इस गाड़ी के बारे में जानते हैं.



<

Exit mobile version