Site icon A2zbreakingnews

बुलेट बनाने वाली Eicher Motors और LIC को मिला ऐसा नोटिस, एक साथ धम से गिर गया शेयर का भाव


Eicher Motors and LIC Share Worth: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को टूट गया है. दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत यानी 510.80 अंक टूटकर 71,761.14 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.56 प्रतिशत यानी 122.05 अंक गिरकर 21,619.85 पर कारोबार कर रहा था. इस बीच, जीएसटी विभाग के टैक्स नोटिस मिलने के बाद बुलेट बनाने वाली Eicher Motors और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दोपहर 1.50 बजे LIC का शेयर, 2.21 प्रतिशत यानी 19 रुपये टूटकर 839.75 रुपये पहुंच गया है. जबकि, Eicher Motors के शेयर 3.37 प्रतिशत यानी 136.05 रुपये गिरकर 3,902.30 रुपये पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि आयशर मोटर को 129 करोड रुपए का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है. इसे कंपनी ने चुनौती देने का फैसला किया है. इस नोटिस में 129.79 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस और 11.8 करोड़ रुपये का पेनाल्टी शामिल है. केंद्रीय जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज चेन्नई से आयशर मोटर्स को यह नोटिस मिला है. कंपनी के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जीएसटी क्रेडिट मिसमैच की वजह से नोटिस दिया गया है. बता दें कि पिछले एक साल में आयशर मोटर्स के शेयरों से निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न मिला है.



<

Exit mobile version