पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर ‘भाभीजी घर पे है’ का ट्रेलर आउट

Photo of author

By A2z Breaking News


एक तरफ चुनावी माहौल की गरमागरमी है, तो एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए एक से बढ़ कर एक भोजपुरी फिल्में व गाने रिलीज किये जा रहे हैं! भोजपुरी की लोकप्रिय अदाकारा रिंकू घोष, गौरव झा व संचिता बनर्जी स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म ‘भाभीजी घर पे है’ का ट्रेलर यूट्यूब चैनल इंटर10 रंगीला पर जारी हो चुका है. इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह हैं और निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है.

Additionally Learn : Bhojpuri Movie : इस हफ्ते वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए फैमिली ड्रामा ‘नमस्ते सासू जी’

ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों में करीब 1.48 लाख व्यूज का आंकड़ा यह पार कर चुका है. इससे फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी समझी जा सकती है. लोग जमकर अपनी चहेती अदाकारा रिंकू घोष के लिए प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें रिंकू घोष एक नये अंदाज में नजर आ रही हैं.

वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शंस की प्रस्तुति निर्माता ‘भाभीजी घर पे है’ के सह-निर्माता विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं. इस फिल्म में रक्षा गुप्ता, देव सिंह और राकेश बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. बेहद खूबसूरत लोकेशन पर शूट किये गये फिल्म के दृश्य के साथ-साथ गीत-संगीत भी लाजवाब हैं.

Bhojpuri cinema : रिंकू घोष स्टारर फैमिली ड्रामा मूवी ‘भाभीजी घर पे है’ का ट्रेलर हुआ जारी 4

फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह कहते हैं कि यह दमदार पारिवारिक फिल्म है, जिसे देख कर आपको राजश्री प्रोडक्शन की फिल्में याद आयेंगी. इसमें पारिवारिक मनोरंजन के सभी मसाले हैं. इसमें कलात्मक प्रस्तुति, पटकथा व संवाद आदि का खास ध्यान रखा गया है.

Whatsapp Image 2024 05 07 At 13.23.15
Bhojpuri cinema : रिंकू घोष स्टारर फैमिली ड्रामा मूवी ‘भाभीजी घर पे है’ का ट्रेलर हुआ जारी 5

फिल्म की कहानी सामाजिक व पारिवारिक मूल्यों पर आधारित है. रिंकू घोष और देव सिंह बड़े भाई और बड़ी भाभी की भूमिका में हैं. फिल्म में गौरव सिंह और संचिता बनर्जी की भूमिका भी महत्वपूर्ण है.

Whatsapp Image 2024 05 07 At 13.22.52
Bhojpuri cinema : रिंकू घोष स्टारर फैमिली ड्रामा मूवी ‘भाभीजी घर पे है’ का ट्रेलर हुआ जारी 6

पीआरओ रंजन सिन्हा के अनुसार, जल्द ही फिल्म रिलीज की तिथि घोषित की जायेगी. इसमें अन्य मुख्य कलाकारों में राकेश बाबू, श्वेता वर्मा, रिंकू भारती, केके गोस्वामी हैं. वहीं अतिथि भूमिका में सोनिया मिश्रा, पारुल प्रिया, संजू सोलंकी, अंशू तिवारी, विद्या सिंह, सुजीत सार्थक, अशोक गुप्ता, रिंकू यादव, अरबिंद तिवारी, अभय सिंह हैं. इसके स्क्रिप्ट राइटर व गीतकार अरबिंद तिवारी हैं. संगीतकार ओम झा हैं. कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी और कला रणधीर एन दास का है. कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं.

Additionally Learn : Bhojpuri Movie: फिल्म ‘दीदी नंबर 1’ की शूटिंग शुरू, सात फेरे लेते दिखे भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और देव सिंह



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d