पलामू : मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी गंदा पानी पीने से हुए बीमार, आनन-फानन में बंद करवाया गया सप्लाई

Photo of author

By A2z Breaking News



पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में पानी की समस्या को लेकर एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं परेशान है. काफी जदोजहद के बाद पिछले कुछ दिनों से कचरवा डैम से मेडिकल कॉलेज को पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी. लेकिन पिछले दो दिनों से काफी गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी.

विद्यार्थी पीनी पीने से हुए बीमार

मेडिकल कॉलेज के कई विद्यार्थी बीमार हो गये हैं. जिसके कारण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कर्मेंद्र प्रसाद ने पानी लेने से इनकार कर दिया है. विभाग को कहा है कि काफी गंदा पानी दिया जा रहा है. इस वजह से बच्चों की तबीयत भी खराब हो रही है. इसलिए गंदा पानी आपूर्ति बंद करें. गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाले करीब आठ छात्रा बीमार पड़ गयी है. छात्राओं ने बताया गया कि पिछले तीन दिनों से कई छात्रा लूज मोशन से परेशान है. छात्र पीने का पानी बाहर से खरीद कर उपयोग कर रहे हैं. छात्र व छात्राओं का कहना है कि पानी की समस्या अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

गंदे पानी से इन्फेक्शन का है खतरा: प्राचार्य

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ कर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि गंदे पानी से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को इंफेक्शन हो सकता है. इसलिए पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया है. प्राचार्य ने पानी की जांच को लेकर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है. कहा है कि मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन, छात्रावास एवं स्टाफ क्वार्टर में पेयजल की आपूर्ति कचरवा डैम से किया जा रहा है. पेयजल की गुणवत्ता की जांच जल्द करवाया जाए, क्योंकि मेडिकल कॉलेज के कैंपस में छात्रों एवं चिकित्सा शिक्षकों को मिलाकर लगभग 500 लोग रहते रहे हैं. इसलिए पेयजल की गुणवत्ता की जांच करवाना आवश्यक है.

निगम टैंकर से भेजवा रहा है पानीः नगर आयुक्त 

नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पानी की कमी को दूर करने के लिए नगर निगम टैंकर से पानी उपलब्ध करवा रहा है. उन्होंने कहा कि कचरवा डैम से गंदा पानी की आपूर्ति के लिए पीएचइडी विभाग को जांच करने का निर्देश दिया गया है.

Additionally Learn : पलामू में भीषण गर्मी के बीच पानी के लिए महिलाओं में जमकर हुई मारामारी



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d