Site icon A2zbreakingnews

नए साल में नीरज बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, रखा है ये बड़ा लक्ष्य, जानें


Neeraj Chopra

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा नए साल 2024 में कई बड़े लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे.

Neeraj Chopra

पेरिस में होने वाले ओलंपिक में नीरज की निगाहें गोल्डस डबल पर रहेंगी.

Neeraj Chopra

नीरज फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में उनका लक्ष्य 90 मीटर भाला  फेंकने की है.

Neeraj Chopra

नीरज 85 दिन तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे जिसके बाद वह पेरिस ओलंपिक की ट्रेनिंग के लिए यूरोप रवाना होंगे.

neeraj chopra

पिछले साल 2023 में विश्व चैंपियन बने नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने हाल ही में हांगझोऊ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता.

Neeraj Chopra

ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पिछले साल साफ तौर पर कहा था कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और अपनी तकनीक में सुधार करके वह अगले साल यानी 2024 में 90 मीटर की बाधा पार कर सकते हैं.

Neeraj Chopra

पिछले साल उन्होंने कहा था कि ‘छह सेंटीमीटर हासिल किया जा सकता है. स्टॉकहोम डायमंड लीग (जून 2022) में 89.94 मीटर का थ्रो फेंका था. उस समय मैं एक लाइन पीछे था. अगर थोड़ा आगे बढ़कर थ्रो फेंकता तो 90 मीटर जाता.’

Neeraj Chopra

उन्होंने कहा, ‘मेरे कोच का मानना है कि 60 प्रतिशत काम टांग का और बाकी ऊपरी शरीर का होता है. पैरों की भूमिका अहम है. मुझे इसमें सुधार करना होगा.’

Neeraj Chopra

चोपड़ा ने पिछले साल कहा था कि ‘लचीलेपन की कोई दिक्कत नहीं है. हाथ की रफ्तार अच्छी है. अगले साल अपनी तकनीक पर काम करूंगा. सब कुछ ठीक रहा और 100 प्रतिशत फिट रहा तो पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन अच्छा रहेगा.’

Neeraj Chopra

पिछले साल खेले गए हांगझोऊ एशियाई खेलों में उन्होंने स्वीकार किया था कि मेरी तकनीक ठीक नहीं थी. लेग वर्क अच्छा नहीं था लेकिन भुजाओं की रफ्तार अच्छी थी.’



<

Exit mobile version