ट्रायल में संताल परगना के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा

Photo of author

By A2z Breaking News



वरीय संवाददाता, देवघर : मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, कुमैठा में शुक्रवार से दो दिवसीय संताल परगना प्रमंडलस्तरीय प्रतिभा चयन ट्रायल-2024-25 की शुरुआत हुई. इस ट्रायल में मधुपुर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालक कबड्डी), गोड्डा आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालिका वॉलीबॉल), पाकुड़ आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालक फुटबॉल), दुमका एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र (बालक व बालिका तीरंदांजी), दुमका आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालिका फुटबॉल) व साहिबगंज आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (बालक एथलेटिक्स) के लिए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभा चयन में भागीदारी निभायी. विभिन्न खेलों के आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड रांची की ओर से संचालित हैं. ट्रायल का नेतृत्व जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया. शनिवार की सुबह आठ बजे से पुनः कुमैठा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में दूसरे दिन प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस आयोजन को सफल बनाने में देवघर के खेल समन्वयक अमित साव के अलावा रूपेश कुमार सिंह, दीपक कुमार, नितेश पंडित, रसपाल सिंह, राहुल राय, संजय चौधरी प्रशिक्षकों में शामिल थे. वहीं दुमका से तीरंदाजी प्रशिक्षक देवीधन टुडू, सुबोध बास्की, पाकुड़ के फुटबॉल प्रशिक्षक एतबा टिग्गा, स्टेडियम मैनेजर कुंदन साव सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे. हाइलाइट्स कुमैठा मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में प्रतिभा चयन ट्रायल शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है



<

Leave a Comment

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d