टाटा ग्रुप की इस कंपनी में डिविडेंड को लेकर 11 जनवरी को होगा फैसला, आज शेयर में दिखा ये एक्शन

Photo of author

By A2z Breaking News


Tata Consultancy Companies: टाटा ग्रुप के स्टॉक निवेशकों के लिए भरोसेमंद शेयरों में शामिल है. इस बीच देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) नये साल में निवेशकों को बड़ा तोहफा दे सकती है. बताया जा रहा है कि 11 जनवरी को होने वाली कंपनी के कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में तीसरा Interim Dividend देने पर विचार किया जा सकता है. टीसीएस ने इसके बारे में जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है. 2023 में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 16.5% रिटर्न दिया है. दिसंबर में समाप्त हुए तिमाही और 9 महीने की अवधि के लिए इंडियन अकाउंट स्टैंडर्ड्स के तहत कंपनी के ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी और जारी कर सकती है. इसका लाभ उन निवेशकों को मिलेगा जिनका नाम पनी के सदस्यों के रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में 19 जनवरी को होगा. बता दे कि पिछले एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को 8.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में 6.13 प्रतिशत और एक साल में 6.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 13.68 ट्रिलियन रुपये है.

TCS

क्या है शेयर बाजार का हाल

दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत यानी 510.80 अंक टूटकर 71,761.14 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.56 प्रतिशत यानी 122.05 अंक गिरकर 21,619.85 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर नुकसान में रहे. सन फार्मा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में हैं. नव वर्ष के अवसर पर सोमवार को एशियाई, अमेरिकी और यूरोपीय बाजार बंद थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d