झारखंड के ‘क्रिस गेल’ रॉबिन मिंज चलाते हैं Kawasaki की सुपर बाइक, गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा

Photo of author

By A2z Breaking News


Kawasaki Tremendous Bike: झारखंड के ‘क्रिस गेल’ के नाम से विख्यात 23 साल के क्रिकेटर रॉबिन मिंज को आईपीएल के 17वें सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने करीब 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा है. रॉबिन मिंज का परिवार झारखंड के गुमला जिले के रायडीह प्रखंड के सिलम पांदनटोली गांव में रहते हैं. रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज भारतीय सेना के 9 बिहार रेजिमेंट में करीब 24 साल तक सेवा देने के बाद रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बतौर सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं. मां एलिस मिंज एक कुशल गृहिणी हैं. रॉबिन की दो बहनों में बड़ी बहन करिश्मा देहरादून में रहकर बीएसी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है, जबकि छोटी बहन रोशिता मिंज 12वीं पास करने के बाद नीट की तैयारी कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि रॉबिन मिंज जिस मोटरसाइकिल को चलाते हैं, उसका नाम कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर है. वे रांची के नामकुम में रहकर इसी सुपरबाइक से सफर करते हैं. आइए, इस सुपर बाइक के बारे में जानते हैं.

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर की प्राइस

भारत के एक्स-शोरूम में कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर की कीमत करीब 16.31 लाख रुपये से शुरू होती है. बाजार में कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर केवल एक वेरिएंट स्टैंडर्ड में उपलब्ध है. रॉबिन मिंज के पास ग्रीन कलर की सुपरबाइक है, जिस पर घूमते हुए अक्सर देखे जाते हैं.

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का इंजन

कावासाकी की इस सुपरबाइक में 998 सीसी लिक्विड कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 203 पीएस की पावर और 114.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन रैम एयर असिस्ट के साथ 10 पीएस की ज्यादा पावर (213 पीएस) देता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 207 किलोग्राम है.

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर का सस्पेंशन और ब्रेक्स

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर सुपर बाइक में आगे की तरफ 43 मिलीमीटर इन्वर्टेड फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें हॉरिजोंटल बैक-लिंक बीएफआरसी लाइट गैस-चार्ज्ड शॉक सस्पेंशन (प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ) मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 330 मिलीमीटर के ड्यूल सेमी फ्लोटिंग ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें 220 मिलीमीटर के सिंगल डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. राइडिंग के लिए इसमें अलॉय व्हील लगे हुए हैं, जिन पर आगे 120/70जेडआर17 और पीछे 190/55जेडआर17 ट्यूबलेस टायर चढ़े हुए हैं.

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर के फीचर और मुकाबला

कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर सुपर बाइक में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (केआईबीएस), 5 मोड के साथ स्पोर्ट्स कावासाकी ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (एस-केटीआरसी), कावासाकी लॉन्च कंट्रोल मोड, कावासाकी इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल (केईबीसी), कावासाकी क्विक शिफ्टर (केक्यूएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 4.3 इंच ऑल-डिजिटल टीएफटी कलर डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड (रेन, रोड और और स्पोर्ट) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. बाजार में इस सुपर बाइक का मुकाबला होंडा सीबीआर1000आरआर, यामाहा वाइजेडएफ-आर1, सुजुकी जीएसएक्स-आर1000, डुकाटी पैनिगल वी4 और बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर से है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d