Site icon A2zbreakingnews

जायसवाल ने किया कमाल, जड़ डाले दोहरा शतक


युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद दोहरा शतक के दम पर भारत ने शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 381 रन बना लिए. जायसवाल 207 रन बनाकर नॉटआउट हैं. दूसरी छोर पर कुलदीप यादव हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत को पहला झटका 40 के स्कोर पर रोहित शर्मा के रूप में लगा. कप्तान 41 गेंद पर 14 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर कैच आउट हो गए. जायसवाल की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने 103 ओवर में 381 रन जुटाए. बायें हाथ के 22 वर्षीय बल्लेबाज जायसवाल ने सुबह 89 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 62 गेंद खेलकर अपना दूसरा टेस्ट शतक जमाया. खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जायसवाल ने शोएब बशीर की गेंद पर चौका जड़कर अपना दोहरा शतक पूरा किया.

कैरेबियाई सरजमीं पर भी जायसवाल खेल चुके हैं बड़ी पारी

जायसवाल ने पिछले साल कैरेबियाई सरजमीं पर अपने टेस्ट पदार्पण में 171 रन बनाये थे. उनके साथ दूसरे छोर पर पदार्पण कर रहे रजत पाटीदार आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने डेब्यू में 72 गेंद पर 32 रन बनाए. उनकी पारी में तीन चौके आए.



<

Exit mobile version