इन भोजपुरी गानों पर लोग जमकर बना रहे REELS, पतली कमरिया मोरी से लेकर ये सॉन्ग है शामिल, क्या आपने देखा VIDEO?

Photo of author

By A2z Breaking News


बॉलीवुड और टॉलीवुड के तरह अब हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री भी खूब धूम मचा रही है. भोजपुरी गाने अब पूरी दुनिया में मशहूर हो रहे हैं. ये गाने इतने एनर्जेटिक होते हैं की आप को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. इन गानों का क्रेज इस प्रकार बढ़ गया है कि लोग इंस्टाग्राम पर जमकर इन गानों पर थिरकते हुए रील्स बना रहे हैं. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो इन रील्स के बदौलत खूब मशहूर हो चुके हैं और साथ ही साथ फेमस हो कर पैसे भी कमा रहे हैं. स्कूल के बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों तक हर कोई भोजपुरी गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. सिर्फ हमारे ही देश के लोग नहीं बल्कि अब तो कई विदेशी लोग भी भोजपुरी गानों के दीवाने बनते नजर आ रहे हैं . आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही खास भोजपुरी गाने और उनपे लोगों के बनाए हुए मजेदार वीडियोज.

पतली कमरिया मोरी

पतली कमरिया मोरी एक ऐसा गाना है जो अपने रिलीज के बाद तेजी से वायरल हुआ था. यूट्यूब, इंस्टाग्राम हर जगह इस गाने ने तहलका मचा दिया था. लोगों को हर तरफ बस यही गाना सुनने को मिल रहा था. लोगों के कॉलर ट्यून से लेकर शादियों के बरात में हर जगह इस गाने ने सनसनी मचा दी थी. इस गाने पर जमकर रीलस बनाए गए जिनमें से कुछ तो विदेशियों के भी रील्स थे. इस गाने के गायक अंजू और राज कुश्मी हैं. सोशल मीडिया के प्रसिद्ध इनफ्लुएंसर किली पॉल ने अपनी बहन नीमा पॉल के साथ इस गाने पर थिरकते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था.

छोटी बच्ची का डांस देखा क्या आपने?

वहीं, पतली कमरिया मोरी पर अबतक कई रील्स बन चुके है. इस गाने पर पिंक ड्रेस पहने एक प्यारी सी बच्ची बेहद ही शानदार डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो पर लोगों ने बच्ची की डांस की तारीफ करते हुए उसे ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार कॉमेंट के माध्यम से दिया है.

गुलाब जइसन खिलल बाड़ू

गुलाब जइसन खिलाल बाड़ू नीलकमल सिंह द्वारा गाया गया एक बेहद ही प्यारा गाना है जो की एक समय पर डांस सेंसेशन बन गया था. इस गाने में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की तुलना गुलाब से कर के उसकी तारीफें करता है. इस वीडियो पर कई प्रेमी जोड़े रील के माध्यम से सोशल मीडिया पर विडियोज बनाकर डाल रहे हैं. ये गाना सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में लोगों को दीवाना बना रहा है. कई सेलिब्रिटीज भी इस गाने पर थिरकते नजर आ चुके हैं. इस वीडियो में सहेली रुद्र नाम की एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ट्रेन में बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ इस गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इनके आस पास के सभी लोग इनको डांस करता देख रहे हैं. इनकी इस वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर भी किया है.

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने इस गाने पर लगाए ठुमके

इस वीडियो में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नेहा पाठक बेहद ही खूबसूरती से इस गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. हल्की पिंक कलर की वेस्टर्न ड्रेस में नेहा बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और इनका डांस भी उतना ही शानदार है. नेहा के सोशल मीडिया पर 2 मिलियन फॉलोवर हैं और उनकी ये वीडियो लाखों लोगों ने शेयर की है.

राजाजी के दिलवा

भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह का गाना राजाजी के दिलवा रिलीज के बाद चंद घंटों में सुपरहिट हो गया. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह मौजूद हैं. इस गाने का एक स्टेप खूब वायरल हुआ और लोगों ने जमकर इस गाने पर विडियोज बनाए. इस गाने में पवन सिंह अपनी रूठी हुई पत्नी को मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने की पिक्चर क्वालिटी भी बेहद ही शानदार थी. इस वीडियो में तन्नू यादव नामक इनफ्लुएंसर इस वीडियो में खूबसूरती से डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो में लाइट कलर का एक बेहद ही प्यारा लहंगा पहना है और वीडियो देख कर लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं की ये वीडियो किसी शादी का है. तन्नू को क्यूटनेस और शानदार डांस पर लोग कमेंट्स में भर भर कर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. (रिपोर्ट- पुष्पांजलि)





<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d