Site icon A2zbreakingnews

अमेरिका में क्यों लगा Apple Watch पर बैन ? जानें अब आगे क्या होगा


ऐपल वॉच पर बैन लगने के पीछे क्या है कारण?

अगर आपको इस मामले के बारे में थोड़ी से भी जानकारी नहीं है तो बता दें यह जो फैसला है वह अक्टूबर के महीने में ही आ गया था कि ऐपल की उन सभी वॉचेस की सेल्स पर बैन लगा दिया जाएगा जिनमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने के लिए विवादित पेटेंट का इस्तेमाल किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन ने इस टेक्नोलॉजी के कारण ऐपल वॉचेस पर बैन लगाया है. ऐपल ने इस फैसले को गलत बताते हुए उसका विरोध भी किया है. यह सब होने के बावजूद भी पिछले हफ्ते अमेरिका में ऐपल Watch Collection 9 और Apple Watch Extremely 2 की सेल्स रोक दी गयी थी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ अब ऐपल इसके खिलाफ यूएस फेडरल कोर्ट में अपील भी करने वाली है. बता दें इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन ने इस बैन को लेकर 25 दिसंबर तक का समय दिया था. ऐपल ने ऑनलाइन स्टोर्स पर 21 दिसंबर से और रिटेल स्टोर्स पर 24 दिसंबर से इन वॉचेस की सेल्स पर रोक लगा दिया था.



<

Exit mobile version